Torture increased against Dalit's
दलितों पर बढ़ रहे हैं अत्याचार, पुलिस नहीं करती सुनवाई
अलवर। भिवाड़ी में लगातार दलितों पर अत्याचार और दलितों के प्रति अपराधों में हो रही बढ़ोतरी के प्रति पब्लिक अगेंस्ट करप्शन सोसायटी की ओर से आक्रोश जताया गया है। सोसायटी की प्रदेश महासचिव एडवोकेट रिंकी वर्मा के नेतृत्व में एक दल ने मंगलवार को भिवाड़ी गांव और घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मामले व हालात की जानकारी ली।
एडवोकेट वर्मा ने बताया कि गांव में दलित समाज की महिलाओं से बातचीत के दौरान यह बात सामने आई है कि दबंगों की ओर से दलितों को प्रताडि़त किया जा रहा है। दलित महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। दलित समुदाय के लोग पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने जाते हैं तो उनकी सुनवाई नहीं होती, उल्टा उन्हें ही और प्रताडि़त किया जाता है।
इसके बाद उन्होंने उस स्थान का मौका मुआयना भी किया जहां अजय का शव पड़ा मिला था साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से दलितों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाने और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग रखी। इस अवसर पर एडवोकेट धर्मेन्द्र जाटव, रामजीवन बौद्ध, इन्द्र बौद्ध और मेव पंचायत के सदर शेर मौहम्मद भी उनके साथ थे।
उधर, भिवाड़ी में जली हुई अवस्था में शव मिलने के मामले में स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। अंबेडकर जनकल्याण समिति के डॉ ओपी जाटव ने बताया कि ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि इस मामले में स्थानीय पार्षद धर्मवीर का नाम दुर्भावनावश लिखवाया गया है। इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जानी चाहिए ताकि निर्दोषों को परेशानी नहीं हो।
No comments:
Post a Comment