Direct Recruitment for Supervisor - 2018 (Department of Women & Child Development)
180 पदों पर होगी महिला सुपरवाईजरों की भर्ती, विज्ञापन जारी
जयपुर। राजस्थान अधिनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ( Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, Jaipur ) (http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/) ने महिला सुपरवाईजरों की भर्ती निकाल दी है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार की घोषणानुसार भर्ती के लिए अब मिनिमम आयुसीमा 40 वर्ष कर दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2019 से की जाएगी। यानि इस तिथि तक 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अध्ािक आयु नहीं होनी चाहिए। आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे और प्रवेशपत्र भी ऑनलाइन ही जारी होंगे। भर्ती के लिए स्लेबस शीघ्र ही जारी किया जाएगा।भर्ती का पूरा विज्ञापन देखने के लिए क्लिक करें।
महिला सुपरवाईजर भर्ती का स्लेबस यहां देखें
जरूरी तिथियां
1 आवेदन और शुल्क जमा कराने की तिथि- 5 अप्रेल 2018 से 4 मई 2018 रात 12 बजे तक2 परीक्षा तिथि- परीक्षा संभवत: जुलाई 2018 में होगी। तिथि की घोषणा के बाद http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/ जानकारी मिल जाएगी।
मुख्यबातें
1 आवेदन के लिए सबसे पहले विभाग की वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।2 फिर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें
3 इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें तो लॉगिन पेज खुलेगा
4 फिर एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपना आवेदन भरें
5 आवेदन भरने से पहले प्रीव्यू पेज को अच्छे से चैक कर लें और यदि गलती हो तो यहीं सुधार कर ही सबमिट करें।
6 आवेदन भरने के बाद निर्धारित कैटेगिरी का शुल्क जमा कराएं।
7 आवेदन के बाद शुल्क और आवेदन की हार्ड कॉपी जरूर लेकर अपने पास रखें।
जिनका एसएसओ आईडी नहीं है वे क्या करें
1 पहले नॉट ए रजिस्टर्ड यूजर लिंक पर क्लिक करें और वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in पर क्लिक कर रजिस्डर्ट कराएं।2 यहां से आपको एसएसओ आईडी प्राप्त हो जाएगा। फिर ऊपर लिखा प्रोसेस पूरा कर आवेदन करें।
No comments:
Post a Comment