Funeral of Saheed Laxman in sundarvadi in mundavar at alwar
पैतृकगांव सुन्दरवाड़ी में होगा शहीद लक्ष्मण का अंतिम संस्कार
अलवर। अलवर जिले के मुण्डावर उपखण्ड के गांव सुन्दरवाड़ी का जांबाज सीआरपीएफ जवान लक्ष्मण सिंह छत्तीसगढ़ के सुकमा में कल हुए नक्सली हमले में शहीद हो गये। शहीद की पार्थिव देह दोपहर बाद उसके पैतृक गांव सुन्दरवाड़ी आने की संभावना है। मुण्डावर के सुंदरवाड़ी निवासी शहीद लक्ष्मण सिंह पुत्र आशाराम के शहीद होने की पुष्टि देर शाम को होने के बाद से गांव में माहौल शोकमय हो गया।
शहीद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शहीद की पत्नी सुशीला तो बार बार बेहोश हो जाती है। वहीं बुजुर्ग मां केसर देवी बेटे के शहीद होने की सूचना के बाद से पथराई आंखों से बेटे के गम में डूबी हुई है। विदित रहे चार महीने पहले ही शहीद के पिता आशाराम का देहांत हो गया था और अब बेटे के शहीद होने की सूचना ने बुजुर्ग मां को झकझोर कर रख दिया है। शहीद लक्ष्मण सिंह अपने पीछे दो मासूम बच्चे जिसमें बेटी पायल 8 वर्ष और बेटा कुणाल 5 वर्ष को छोड़ गए। शहीद लक्ष्मण सिंह दो दिन पूर्व ही रविवार को छुट्टी खत्म कर गांव सुन्दरवाड़ी से ड्यूटी पर लौटा था।
शहीद के भाई मांगीराम ने बताया कि कल शाम को भाई लक्ष्मण के शहीद होने की सूचना मिली थी तभी से सभी का बुरा हाल है। शहीद की सूचना के बावजूद प्रशासन का कोई अधिकारी गांव में अभी तक नही पहुंचा है। मुंडावर के लाल के शहीद होने के समाचार के बाद मुंडावर क्षेत्र के सुंदरवाडी गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि सुकमा में हुए नक्सली हमले में लक्ष्मण शहीद हुआ है। सीआरपीएफ की 212 बटालियन पर हमला हुआ था, जिसमें 9 जवान शहीद हुए थे जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
No comments:
Post a Comment