ACB Arrested sub inspactor in bribe case
थानेदार को एसीबी ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
अलवर। एसीबी अलवर ने बुधवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भरतपुर जिले के पहाड़ी थाने के थानेदार और एक कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। यह रिश्वत परिवादी से 376 के एक मुकदमें में नाम हटाने को लेकर मांगी गई थी।
एसीबी के एएसपी सलेह मौहम्मद ने बताया कि परिवादी मौहम्मद राशिद ने पांच मार्च को एसीबी अलवर को लिखित में शिकायत दी कि बोहरी, थाना पहाड़ी, जिला भरतपुर निवासी उसके चाचा रहीम सहित 11 जनों के खिलाफ पहाड़ी थाने में धारा 376 के तहत मुकदमा 34/18 दर्ज हो रखा है। इस मामले में पुलिस एफआर लगाने के बदले 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग रही है। इस पर एसीबी ने प्रकरण दर्ज कर 6 मार्च को शिकायत का सत्यापन करवाया, लेकिन थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर बंसत सिंह, निवासी सीकरी, जिला भरतपुर पहले ही परिवादी से 18000 रुपए ले चुका था और शेष रकम अगले दिन यानि बुधवार को लेकर थाने आने के लिए कहा। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर एसीबी ने रिश्वत की राशि के एक लाख रुपए देकर परिवादी को थाने भेजा तो वहां बसंत एसआई ने पैसे ले लिए और कांस्टेबल करतार को दे दिए। करतार सवाईमाधोपुर की बौंली तहसील का रहने वाला है। उसने यह राशि हैड मोहर्रिर के कक्ष में बनी अलमारी में रख दिए, जहां से एसीबी ने रुपए बरामद कर लिए। इस मामले में एसीबी ने एसआई बसंत और कांस्टेबल करतार को रिश्वत के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।
No comments:
Post a Comment