A burning dead body found in Bhiwadi
भिवाड़ी में जला हुआ शव मिलने से सनसनी
भवाड़ी। औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में सोमवार दोपहर को जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। किसी ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह शव दलित युवक अजय पुत्र राजबीर जाटव का है। शव को मोर्चरी में रखवाने के बाद मृतक के परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण भी अस्पतालपर पहुंच गए। मौके पर एडीशनल एसपी पुष्पेन्द्र सोलंकी, डीएसपी सिद्धांत शर्मा सहित काफी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। वहां शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। अभी शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है।
घर से सौ मीटर दूर मिला शव
पुलिस के अनुसार मृतक का घर भिवाड़ी गांव में नए बन रहे यूआईटी क्वाटर्स के पास है। उसका शव भी वहीं उसके घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर था। पुलिस अभी यह तय नहीं कर पाई है कि यह हत्या है या आत्महत्या, लेकिन ग्रामीण इसे नीरज जाटव की हत्या के मामले से जोडक़र देख रहे हैं। मृतक के पिता ने इसे साजिशन हत्या बताते हुए पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने की बात कही है अभी लिखित में शिकायत नहीं दी गई है।फिलहाल इस मामले से भिवाड़ी गांव में फिर से तनाव के हालात बन गए हैं। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। अस्पताल में भी एहतियातन पुलिस तैनात की गई है।
उल्लेखनीय है कि भिवाड़ी गांव में ही धुलंडी के दिन एक दलित युवक नीरज जाटव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो नाबालिगों सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment