While climbing the train, cut off the leg of Sections Engineer
ट्रेन में चढ़ते समय सेक्शन इंजीयर का पैर कटा
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में अलवर-महुवा के बीच सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे जीएम स्पेशल ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिक) एनसी गुप्ता का पैर कट गया। उन्हें अलवर के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण जयपुर रैफर करना पड़ा। इससे जीएम स्पेशल ट्रेन करीब 20 मिनट वहां खड़ी रही। दरअसल सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह अलवर से जयपुर तक के वार्षिक निरीक्षण पर थे।
वे सुबह 9.38 बजे स्पेशल ट्रेन से अलवर आए। जयपुर मुख्यालय के सीनियर सेक्शन इंजीनियर गुप्ता भी उनके दल में शामिल थे। अलवर से निरीक्षण के बाद सुबह सुबह 11.08 बजे जीएम स्पेशल ट्रेन जयपुर के लिए रवाना हो गई।
इसके बाद महाप्रबंधक ने अलवर-महुवा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के मोड नंबर 17 का निरीक्षण था। इसके बाद ट्रेन रवाना होने से पहले अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेन में सवार होने के लिए जब हूटर बजाया गया तो सभी ट्रेन में चढऩे लगे। इसी दौरान चलती ट्रेन में चढ़ते समय सीनियर सेक्शन गुप्ता पैर फिसलने पर वे गिर गए और उनका पैर टखने पर से कट गया।
रेलवे स्टाफ ने उन्हें संभाला। ट्रेन में मौजूद मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया और इसके बाद तुरंत कार से अलवर के निजी अस्पताल भेज दिया। हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें जयपुर रैफर किया गया।
No comments:
Post a Comment