8 vehicles recovered from vicious vehicle thieves, arrested one accused
शातिर वाहन चोरों से 8 वाहन बरामद एक आरोपी को गिरफ्तार किया
डीग | भरतपुर के डीग थाना पुलिस ने सोमवार को वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोरों को डीग मंडेरा रूधं के जंगलों से गिरफ्तार कर लियापुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का एक आयशर ट्रैक्टर मय ट्राली दो बुलेट ,3 हीरो होंडा एक प्लेटिना एक अपाचे मोटरसाइकिल सहित 8 वाहनों को पुलिस ने जप्त कर लिया
पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी के वाहनों को बेचने के वाहनों को बेचने की फिराक में थे
एस आई केसर सिंह के अनुसार पुलिस को आता देख पांच आरोपी सुंदर नरेश पुत्र बलदेव जाट निवासी गारौली थाना डीग ,अजीत चाहर जाति जाट निवासी चकोरा थाना किरावली उत्तर प्रदेश नैना पुत्र अंगना जाति गुर्जर निवासी पान्होरी थाना डीग रब्वी उर्फ बोडा पुत्र शहीद जाति में निवासी चोर घड़ी थाना डीग जंगल में मौके का फायदा उठा कर भाग गए
एक आरोपी हमीरपुर के सिंह जाति जाट उम्र 30 साल निवासी ग्राम करौली थाना डीग जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया I
क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की अनेक टीम गठित की गई हैं।
डीग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई
पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों में के बारे में पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपी हम्मीर के खिलाफ 8 मुकदमों में पूर्व में चालान हो चुका है वह तीन मुकदमा थाना सिकंदरा जिला दोसा में वांछित है।वाहन चोरी के संबंध में अन्य बारदातखुलने की संभावना है पुलिस फरार मुलजिमों की तलाश कर रही है
No comments:
Post a Comment