Mahapanchayat of 18 villages engaged on Neeraj Murder case bhiwadi
नीरज मर्डर केस पर जुटी 18 गांवों की महापंचायत
भिवाड़ी। भिवाड़ी गांव में धुलंडी पर दो मार्च को बीच बाजार नाबालिग की हत्या के बाद रविवार को 18 गांवों की जाटव समाज की महापंचायत जुटी। इसमें लोगों ने समाज की स्थिति पर चिंतन किया और सरकार से न्याय मांगा। साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
महापंचायत के लिए लोग सुबह से ही जुटना शुरू हो गए और दोपहर तक छोटे से गांव में राजस्थान और हरियाणा के लोग सैंकड़ों की तादात में एकत्र हुए। महापंचायत में मृतक नीरज के पिता बाबूलाल जाटव, उनके रिश्तेदार और गांव के लोग भी शामिल हुए। महापंचायत का आयोजन नीरज के घर के बाहर चौक में किया गया।
समाज को एकजुट होना होगा
निहालसिंह की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में समाज के वक्ताओं ने कहा कि समाज एकजुट नहीं है। बाबा साहेब की जयंती या पुण्यतिथि मनाने से कुछ नहीं होगा समाज को एकजुट होकर मुकाबले की स्थिति में आना होगा। आए दिन दबंग लोग समाज के युवाओं के साथ मारपीट कर रहे हैं। अब नौबत सरे आम हमारे घरों में घुसकर हत्या करने तक आ पहुंची है। ऐसे में एकजुट होकर मुकाबला करना जरूरी है, फिर चाहे वह कोई भी हो।इस अवसर पर डॉ ओपी जाटव, चिरंजीलाल, निरंजन लाल मास्टर, संतराम, राजेश, धर्मवीर पार्षद, निरंजन टीना, पूर्व पार्षद प्रेम, परसराम, मनोज जाटव, प्रवीण गौतम, प्रवीण कुमार आलमपुरिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
महापंचायत में यह रहा निर्णय
1 नीरज जाटव की हत्या की एक स्वर में निंदा की गई।2 सरकार, पुलिस और प्रशासन से पीडि़त परिवार को न्याय की मांग की गई।
3 समाज के जिन 30 जनों के खिलाफ तोडफ़ोड़ के मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापिस लिया जाए।
4 सरकार पीडि़त परिवार की आर्थिक सहायता करे।
5 इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसका प्रबंध पुलिस प्रशासन की ओर से किया जाए।
उल्लेखनीय है कि भिवाड़ी गांव में धुलंडी पर दिनदहाड़े कुछ युवकों ने जाती सूचक शब्द कहते हुए गाली गलौच की और नीरज जाटव के साथ मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में नीरज के पिता बाबूलाल जाटव ने हत्या का नामजद मामला भिवाड़ी थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
No comments:
Post a Comment