Walk on foot is must for good life काम को व्यायाम नहीं समझें, पैदल जरूर चलें
Medical Camp at Varun Baveridage
वरुण बेवरीज में चिकित्सा शिविर का आयोजन
कंपनी के एचआर विभाग के जितेन्द्र वर्मा और रवि कुमार ने बताया कि शिविर में ७५ से अधिक कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में बीपी और शुगर की जांच भी की गई। तीन कर्मचारियों में शुगर बहुत अधिक बढ़ा हुआ मिला, जिन्हें उपचार के लिए तुरंत ही ईएसआईसी के लिए रैफर किया गया। इसके अलावा शिविर मौके पर ही उपचार के लिए आने वाले कर्मचारियों का बीपी, शुगर नापा गया और ईसीजी की गई। हाथों हाथ जांच कर बताया गया कि उनका हार्ट कितना प्रतिशत सही है और किन्हें उपचार की जरूरत है। शिविर में नर्सिंग अधीक्षक राजऋषि मीणा, नर्सिंग स्टाफ आशीष शर्मा, मुकेश गर्ग, प्रेमचंद सैनी, प्रलाद मीणा, और कंपनी की ओर से विनोद कुमार ने योगदान दिया। इनके अलावा शिविर में कंपनी प्रबंधन के भी काफी लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment