Chaupanki police founded 500kg explosive
चौपनकी में 500 किलो विस्फोटक बरामद
अभी नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
अलवर| अलवर जिले के औद्योगिक क्षेत्र अपराध का गढ़ बनते जा रहे हैं। राज्य के गृहमंत्री मान चुके हैं कि अलवर में अपराध अधिक हो रहे हैं। मंगलवार को यह बात और पुख्ता हो गई जब टपूकड़ा व चौपानकी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यहां एक घर में छिपा कर रखे विस्फोटक की खेप बरामद की। विस्फोटक का यह जखीरा चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित खेड़ा गांव की ढाणी स्थित एक घर मे भरे पशु चारे के नीचे छिपा कर रखा गया था।अवैध विस्फोटक सामग्री के 28 कट्टे मिले
यूआईटी थाना प्रभारी विजेन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव गंधोला की खेड़ा की ढाणी में एक मकान में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री रखी है। जिस पर उपनिरीक्षक सत्यनारायण पुलिस टीम के साथ ढाणी में महमूद पुत्र शमशेर के घर पहुंचे। जहां भूसे के अस्थाई कमरे में अवैध विस्फोटक सामग्री के 28 कट्टे मिले। कार्रवाई की सूचना पर बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, टपूकडा थान प्रभारी राजेश मीणा, चौपानकी थाना प्रभारी सुनील जांगिड, यूआईटी थाने से उपनिरीक्षक सत्यानारायण, खुशखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश भी मौके पर पहुंचे। जबकि आरोपी मकान मालिक घर से फरार मिला। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। ज्ञातव्य है कि 2 फरवरी को टपूकड़ा इलाके की क्रिश आवासीय सोसायटी में विस्फोटक मिलने के बाद से ही को इस अवैध कारोबार के बारे में और भी इनपुट मिल रहे थे। जिसके आधार पर मंगलवार को खेड़ा की ढाणी में कार्रवाई की गई।
यह मिला कट्टों में
पुलिस को मौके पर कुल 28 कट्टे मिले। जिनमें 21 कट्टों में कुल 524 किलो अमोनियम नाइटे्रट, छह कट्टों में सेफ्टी फ्यूज के 11 बंडल करीब 4125 मीटर व एक कट्टे में 72 जिलेटिन की छड यानि गुल्ला (विस्फोटक) मिला।उल्लेखनीय है कि अभी कुछ ही दिन पूर्व भी भिवाड़ी क्रिश आवासीय सोसायटी में विस्फोटक पकड़ा गया था। उसकी मात्रा मुम्बई में हुए ब्लास्ट में काम में लिए गए विस्फोटक से अध्ािक थी। यह मात्रा भी कम नहीं है।
No comments:
Post a Comment