BJP MLA Mangal Ram Koli's brother booked for rape attempt
भाजपा के विधायक मंगलराम कोली के भाई के खिलाफ बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज
घर आकर उसके साथ अश्लील हरकतें की
अलवर। अलवर जिले के कठूमर से भाजपा के विधायक मंगलरामकोली के भाई के खिलाफ अलवर निवासी एक महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद महिला ने अदालत में इस्तगासा पेश किया। तब जाकर कोर्ट ने मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने अदालत के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर आकर उसके साथ अश्लील हरकतें की
पुलिस के अनुसार बुधविहार अलवर निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि जय कॉम्पलेक्स में टेलर की दुकान चलाने वाला बम्बू टेलर और बुध विहार निवासी नंद किशोर ने 10 दिसम्बर 2017 को रात करीब 10.30 बजे उसके बुधविहार गणेश गुवाड़ी स्थित घर आकर उसके साथ अश्लील हरकतें की। इसी दौरान संयोगवश पीडि़ता के परिजन वहां पहुंच गए, जिन्हें देखकर अरोपी वहां से फरार हो गए। इनमें से नंदकिशोर भाजपा के कठूमर से विधायक मंगलराम कोली का भाई है। महिला अपने परिजनों के साथ जब मामला दर्ज कराने पहुंची तो उसका मामला ही दर्ज नहहीं किया गया। इसके बाद जब महिला ने रजिस्टर्ड डाक से शिकायत एसपी को भेजी तो उन्होंने भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीडि़ता ने कोर्ट की शरण ली। इस पर अदालत ने शिवाजी पार्क पुलिस को इस संबंध में मामला दर्ज करने और उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस ने अदालत के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment