Two young men arrested in looting at a local stick
देसी कट्टे की नोंक पर लूटपाट करते दो युवक गिरफ्तार
मंगलवार को सुबह आठ बजे वह दुकान पर बैठा था। इसी दौरान गांव के ही महेश पुत्र नेमीचंद मेघवाल एवं सुधीर पुत्र जौहरीमल मेघवाल दुकान पर आए एवं धनसिहं से शराब के लिए रुपए मांगने लगे। धनसिहं के विरोध करने पर दोनों युवकों ने धनसिंह पर देशी कट्टा तान दिया।
इस पर धनसिंह ने शोर मचा दिया। बदमाशों के हाथ में देसी कट्टा देखकर और शोर सुनकर ग्रामीणों और दुकानदारों में हडकंप मच गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी मय जाब्ते भोजपुरी पहुंचे। पुलिस को देखकर दोनों बदमाश सरसों के खेतों में छिप गए, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। पुलिस ने उनसे देसी कट्टा जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बदमाशों से कट्टे के बारे में पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment