Three gangsters of several gang robberies arrested in the same night on the highway
हाइवे पर एक ही रात में कई लूट करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
नीमराना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने ने बताया कि हैडकांस्टेबल हारुन खान को सूचना मिली कि 5-6 बदमाश कुंड रोड़ पर नगर पालिका बोर्ड के पास बने गाड़ियों के सर्विस सेंटर के समीप डकैती की योजना बना रहे हैं। तत्काल थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना की गई। पुलिस को देख तीन बदमाश भागने लगे। उनमें से तीन को पुलिस ने पकड़ लिया और तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि गांव गूंती निवासी मनजीत(22)पुत्र महिपाल यादव, गांव बनेसिंहपुरा निवासी राकेश (20) पुत्र अमीलाल यादव तथा अलवर के सदर थाना अंतर्गत गांव रायबका निवासी जुबेर (22) पुत्र रमजान काे गिरफ्तार किया गया। उनसे एक पिस्टल, दो 315 बोर के देशी कट्टे तथा 1 एयरगन, आधा दर्जन कारतूस, एक हरियाणा नंबर की स्पलेंडर प्लस बाइक, एक दिल्ली नंबर की होंडा शाइन तथा आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं। तीनों को एसीजेएम कोर्ट में न्यायाधीश रेणु शर्मा के समक्ष पेश किया। जहां से दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गैंग का सरगना हरियाणा के झज्जर जिले साल्हावास थाना अंतर्गत गांव मातनहेल निवासी रोहित जाट, केशव उर्फ केडी तथा मुंशी उर्फ टाइगर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जुबेर के खिलाफ अलवर के थाना कोतवाली, सदर तथा उद्योग नगर में मामले दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में कबूली वारदातें
यूं देते वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक बदमाश पहले बाइक चोरी करते फिर उसी पर लूटपाट कर भाग जाते। वारदात के बाद 2-3 घंटे कस्बे की गलियों में घूमते रहते। इससे हाइवे-मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी में पकड़ नहीं आते। देखकर भी बदमाश होने का अंदाजा नहीं लगा सकते। जिसका फायदा आरोपी उठाते। उनकी भोली-भाली सी लगने वाली सूरत देखकर लोग शक नहीं करते।
No comments:
Post a Comment