Three gangsters of several gang robberies arrested in the same night on the highway : हाइवे पर एक ही रात में कई लूट करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 15, 2018

Three gangsters of several gang robberies arrested in the same night on the highway : हाइवे पर एक ही रात में कई लूट करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

Three gangsters of several gang robberies arrested in the same night on the highway


हाइवे पर एक ही रात में कई लूट करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार


अलवर।  बहरोड़ पुलिस ने बुधवार तड़के डकैती की  योजना बनाते रोहित जाट गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। जबकि सरगना तीन बदमाशाें के साथ फरार हो गया। तीनों बदमाशों से एक पिस्टल, दो देशी कट्टे, एक एयरगन, आधा दर्जन जिंदा कारतूस, दो चोरी की बाइक, आधा दर्जन लूटे हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं।

नीमराना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने ने बताया कि हैडकांस्टेबल हारुन खान को सूचना मिली कि 5-6 बदमाश कुंड रोड़ पर नगर पालिका बोर्ड के पास बने गाड़ियों के सर्विस सेंटर के समीप डकैती की योजना बना रहे हैं। तत्काल थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना की गई। पुलिस को देख तीन बदमाश भागने लगे। उनमें से तीन को पुलिस ने पकड़ लिया और तीन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि गांव गूंती निवासी मनजीत(22)पुत्र महिपाल यादव, गांव बनेसिंहपुरा निवासी राकेश (20) पुत्र अमीलाल यादव तथा अलवर के सदर थाना अंतर्गत गांव रायबका निवासी जुबेर (22) पुत्र रमजान काे गिरफ्तार किया गया। उनसे एक पिस्टल, दो 315 बोर के देशी कट्टे तथा 1 एयरगन, आधा दर्जन कारतूस, एक हरियाणा नंबर की स्पलेंडर प्लस बाइक, एक दिल्ली नंबर की होंडा शाइन तथा आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं। तीनों को एसीजेएम कोर्ट में न्यायाधीश रेणु शर्मा के समक्ष पेश किया। जहां से दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गैंग का सरगना हरियाणा के झज्जर जिले साल्हावास थाना अंतर्गत गांव मातनहेल निवासी रोहित जाट, केशव उर्फ केडी तथा मुंशी उर्फ टाइगर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।  जुबेर के खिलाफ अलवर के थाना कोतवाली, सदर तथा उद्योग नगर में मामले दर्ज हैं।

पुलिस पूछताछ में कबूली वारदातें


बदमाशों ने 31 जनवरी की रात  गांव दूघेड़ा के पास स्विफ्ट कार चालक से मारपीट कर 22 हजार रुपए और नीमराना मोड़ के पास कबाड़ी के साथ मारपीट कर गैस सिलेंडर, मोबाइल व 45 सौ रुपए तथा एक अन्य कबाड़ी से 12,900 रुपए मोबाइल व कागजात लूटे थे।  इसी प्रकार 2 फरवरी को एसबीआई बैंक से रकम निकालकर लौट रहे बुजुर्ग से 30 हजार रुपए और 3 फरवरी की रात गूंती के पास डंपर चालक व खलासी से मारपीट कर 35 हजार रुपए लूटे थे। पुलिस का कहना है कि 13 फरवरी मंगलवार को नारायणी देवी कालेज के सामने से बाइक चोरी तथा गांव मांचल के पास ढाबा संचालक से मोबाइल व बैग लूट की वारदातें कबूली हैं।

यूं देते वारदात को अंजाम


पुलिस के मुताबिक बदमाश पहले बाइक चोरी करते फिर उसी पर लूटपाट कर भाग जाते। वारदात के बाद 2-3 घंटे कस्बे की गलियों में घूमते रहते। इससे हाइवे-मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी में पकड़ नहीं आते। देखकर भी बदमाश होने का अंदाजा नहीं लगा सकते। जिसका फायदा आरोपी उठाते। उनकी भोली-भाली सी लगने वाली सूरत देखकर लोग शक नहीं करते।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad