Asamdeen Was killed due to illicit relations
अवैध संबंधों के चलते की गई थी अासमदीन की हत्या
The male skeleton was found on the brick kiln
ईंट भट्टे पर मिला था नर कंकाल
अलवर। टहला थाना इलाके के थमावली ईट भट्टे 4 फरवरी को मिले नर कंकाल की पहचान हो गई है। यह कंकाल सदर थाना इलाके के गांव दादर निवासी आसमदीन उर्फ जोधा पुत्र इस्माइल मेव का है। हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
टहला थानाधिकारी राजकुमार के अनुसार 6 फरवरी को आसरदीन पुत्र ईस्माइल मेव, निवासी दादर ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके भाई आसमदीन उर्फ जोधा का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट में सरफुदीन पुत्र रहमत मेव निवासी बल्लाणा, थाना मालाखेड़ा व अन्य आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आसमदीन के सरफुदीन की पत्नी रहीसन से करीबन 6 माह पुराने अवैध संबंध थे।
रहीसन की चारपाई पर आसमदीन भी सोता मिला
इस दौरान रहीसन पास ही एक झुग्गी में छिप गई। आसमदीन की हत्या के बाद सरफुदीन ने उसकी लाश को एक लूगड़ी में बांधकर ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन उससे अकेले से लाश नहीं उठी। इस पर वह वहीं एक झुग्गी में से अशोक व पप्पू उर्फ बनवारी नाम के व्यक्तियों बुला लाया और तीनों ने मिलकर आसमदीन की लाश को वहीं बजरी और मिट्टी में दबा दिया। इस बीच परिजन आसमदीन की तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। चार फरवरी को भट्टे पर जानवरों द्वारा बजरी मिट्टी आदि को खोदे जाने पर वहां एक नर कंकाल निकला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
No comments:
Post a Comment