Thirty lakhs of chaste loot 400 meters away from the police station
नीमराना थाने से 400 मीटर की दूरी पर लूटा तीस लाख का चेचिस
चालक को बंधक बना मारा पीटा और सड़क पर पटक कर भाग गए बदमाश सोमवार रात दो बजे हुई घटना
अलवर। नीमराना पुलिस थाने से महज 400 मीटर दूरी पर स्थित हाईवे संख्या आठ के फ्लाईओवर पर सोमवार रात दो बजे सशस्त्र बदमाशों ने 30 लाख रुपए मूल्य का नया ट्रेलर चेचिस लूट लिया। बदमाशों ने चेचिस के चालक को हाथ पैर बांधकर अगवा कर लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद बदमाश चालक को किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के तीतरका गांव में पटक गए। पुलिस ने चालक की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार ईशाक खान पुत्र सुलेमान निवासी पिन्नरों का मोहल्ला, आमेर सोमवार को जयपुर से रोशन मोटर्स से 14 टायर नया ट्रेलर चेचिस लेकर बुलंदशहर यूपी के लिए रवाना हुआ था। कोटपूतली के समय शर्मा होटल पर उसने सोतवार रात को करीब 1:15 बजे चाय पी। यह होटल उसके परिचित का है। यहां से चाय पीने के बाद वह बुलंदशहर के लिए रवाना हो गया।
7-8 सशस्त्र बदमाशों ने ट्रेलर चेसिस के आगे अपनी बोलेरो लगा दी
नीमराना थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित फ्लाईओवर पर रात करीब दो बजे एक बोलेरो में सवार होकर आए करीब 7-8 सशस्त्र बदमाशों ने ट्रेलर चेसिस के आगे अपनी बोलेरो लगा दी और चालक इशाक खान के साथ मारपीट करते हुए उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने उसके मोबाइल एवं रुपए छीन लिए और बोलेरों में डाल दिया। इसके बाद कुछ बदमाश ट्रेलर चेचिस को लेकर फरार हो गए। चेचिस का मूल्य 30 लाख रुपए बताया गया है। बदमाशों ने मारपीट के बाद इशाक को किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के तितरका गांव के समीप रोड पर पटक दिया और फरार हो गए। इशाक ने किसी तरह बंधन मुक्त होकर घटना की जानकारी किशनगढ़बास थाना पुलिस को दी। किशनगढ़बास थाना पुलिस ने घटना की जानकारी नीमराना पुलिस को दी। इसके बाद नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना भी किया। पुलिस ने देर शाम इशाक की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शाहजहांपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक को सौंप दी है।
No comments:
Post a Comment