The death of the chickens increased the dispute and killed one go kill
मुर्गी मौत से विवाद बढ़ा और कर दी एक जाने की हत्या
हुसैपुर चर्चित हत्याकांड
Hussarpur massacre
अलवर। भिवाड़ी क्षेत्र के गांव हुसैपुर में वर्ष 2011 मेें हुए चर्चित हत्याकांड के एक आरोपी को यूआईटी थाना पुलिस ने सात वर्ष बाद हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी इस अवधि में तीन राज्यों में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था।
यूआईटी थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी नरेश पुत्र धर्मसिंह निवासी हुसैपुर को हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जाटूसाना से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की जाटूसाना में ससुराल है, जो पिछले कुछ सालों से वहीं रह रहा था। उसने यहां के मूल निवास जैसे कागजात भी तैयार करा लिए थे। ज्ञातव्य है कि 19 जनवरी 2011 को हुसैपुर गांव निवासी जाहिद के ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मुर्गी की मर गई थी। जिसको लेकर मुर्गी मालिक राजवीर उर्फ पप्पू पक्ष व जाहिद पक्ष के बीच विवाद हो गया था। जो बाद में सांप्रदायिक तनाव तक पहुंच गया था। इस दौरान हुई फायरिंग व खूनी संघर्ष में जहां जाहिद की मौत हो गई थी वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हुसैपुर में तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए कई माह तक यह गांव पुलिस छावनी बना रहा था। वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी यहां कैम्प किए रहे थे। घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कराए गए थे।
No comments:
Post a Comment