The death of the chickens increased the dispute and killed one go kill : मुर्गी की मौत से विवाद बढ़ा और कर दी एक जाने की हत्या - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 15, 2018

The death of the chickens increased the dispute and killed one go kill : मुर्गी की मौत से विवाद बढ़ा और कर दी एक जाने की हत्या

The death of the chickens increased the dispute and killed one go kill

 मुर्गी मौत से विवाद बढ़ा और कर दी एक जाने की हत्या

हुसैपुर चर्चित हत्याकांड

 Hussarpur massacre



अलवर। भिवाड़ी क्षेत्र के गांव हुसैपुर में वर्ष 2011 मेें हुए चर्चित हत्याकांड के एक आरोपी को यूआईटी थाना पुलिस ने सात वर्ष बाद हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी इस अवधि में तीन राज्यों में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था।
 यूआईटी थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी नरेश पुत्र धर्मसिंह निवासी हुसैपुर को हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जाटूसाना से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की जाटूसाना में ससुराल है, जो पिछले कुछ सालों से वहीं रह रहा था। उसने यहां के मूल निवास जैसे कागजात भी तैयार करा लिए थे। ज्ञातव्य है कि 19 जनवरी 2011 को हुसैपुर गांव निवासी जाहिद के ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मुर्गी की मर गई थी। जिसको लेकर मुर्गी मालिक राजवीर उर्फ पप्पू पक्ष व जाहिद पक्ष के बीच विवाद हो गया था। जो बाद में सांप्रदायिक तनाव तक पहुंच गया था। इस दौरान हुई फायरिंग व खूनी संघर्ष में जहां जाहिद की मौत हो गई थी वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हुसैपुर में तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए कई माह तक यह गांव पुलिस छावनी बना रहा था। वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी यहां कैम्प किए रहे थे। घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज कराए गए थे।

अब तक सात गिरफ्तारी 


जाहिद की हत्या का मामला 14 जनों के खिलाफ दर्ज कराया गया था। जिसमें से चार जनों को पुलिस जांच के दौरान अपराध में शामिल नहीं पाए जाने पर मामले से बाहर कर दिया गया था। जबकि छह जनों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है। शेष चार फरार आरोपियों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि नरेश को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

 तीन राज्यों में छुपता  रहा था नरेश


  हत्याकांड के बाद से ही आरोपी नरेश फरार चल रहा था। जिसने शुरूआती डेढ़ दो साल का समय मध्यप्रदेश में काटा और इसके बाद यह पंजाब में आकर रहने लगा। फिलहाल यह हरियाणा के जाटूसाना में रह रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक सूरजभान, श्रीराम व संजीव शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad