Ten million stolen in the retired Army Person
रिटायर्ड सुबेदार के मकान में दस की लाख चोरी
अलवर। बहरोड़ थाना क्षेत्र के गांव गादोज में सोमवार रात को चोरों ने रिटायर्ड सुबेदार के मकान में रसोई व कमरों में रखे संदूक व आलमारी तोड़कर आभूषण चोरी कर लिए। आभूषणों की कीमत दस लाख रुपए बताई जा रही है। सुबह जब घर के लोग जागे तो कमरे बाहर से बंद थे। इस पर पड़ोसियों को फोन पर बुलाकर दरवाजे खुलवाए। इसके बाद चोरी की जानकारी लगी। चोरी की सूचना मिलने पर बहरोड़ थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। मौके पर डॉग स्कवायड व आईटी सेल की टीम को भी बुलाया गया, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा है।
थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि गादोज निवासी रिटायर्ड सुबेदार नित्यानंद यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सोमवार रात को वह और उसके परिजन मकान के दरवाजे के चैनल गेट को अन्दर से ताला लगाकर परिजन सो गए थे। तबीयत खराब रहने से रात को करीब 12.30 वह कमरे से बाहर आया और बाथरूम करने के बाद फिर से जाकर सो गया। सुबह 3:30 बजे जब वह फर उठा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। इस पर नित्यानंद ने छत पर बने कमरे में सो रहे अपने बेटे सतीश को फोन कर कमरे का दरवाजा खोलने के लिए कहा। सतीश ने जब अपने कमरे का दरवाजा खोलने की चेष्टा की तो उसके कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था। इस पर उसने अपने पड़ौसी संदीप को फोन किया और दरवाजे खुलवाए। कमरों से बाहर आने पर जब घर संभाला तो रसोई व दो कमरों, बच्चों के साथ सो रहे सुबेदार के कमरे में रखी संदूक, अलमारी व लोहे के पीपा टूटा हुआ मिला और इनमें रखे आभूषण नहीं मिले। इनमें रखा सामान मौके पर फैला हुआ था। चोरी की सूचना पर ग्रामीण भी एकत्र हो गए और पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगाते हुए आक्रोश जताते हुए थाने पहुंचे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर मौका मुआयना किया। डॉग स्क्वायड व आईटी सेल की टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग पाया।
यह हुआ चोरी
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सोने की एक हंसली, दो चैन, एक हार, दो जोड़ी झूमकी, एक मंगल सूत्र, चार चूड़ी, छह अंगूठी, तीन जोड़ी कानों के बाले, एक जोड़ी टॉप्स, तीन लोंग, चांदी की दो जोड़ी पॉयजेब चोर चुरा ले गए, जबकि संदूक में कपड़ों के बीच रखे 28 हजार रुपयों पर चोरों की नजर नहीं पड़ी। इससे रुपए चोरी होने से बच गए।
गादोज गांव में पहले भी जनवरी 2016 में शिक्षक फूलचंद यादव के मकान में चोरी की वारदात हो चुकी है। उस समय भी चोरी का पैटर्न यही रहा। चोरों ने बाहर से कुंदी लगाकर कमरों को बंद कर दिया था और संदूक आदि तोड़कर चोरी की गई थी। यह चोरी छह लाख की बताई गई। पुलिस अभी तक इस मामले में भी चोरों का सुराग नहीं लगा पाई।
पहले लगाई सतीश और पुत्रवधु के कमरे की कुंदी
सुबेदार के मकान के बाहर बैठक बनी हुई है। सुबेदार इसी बैठक में अपनी पत्नी और पोते-पोतियों के साथ सो रहा था। बैठक के पास में मकान का मेनगेट है। उसका बेटा सतीश और पुत्रवधु छत पर बने कमरे में सो रहे थे। मकान की पीछे की ओर चैनल गेट है जिसे भी सोने से पहले अंदर से ताला लगाकर बंद कर दिया था। इसी चैनल गेट से चोरों ने मकान में प्रवेश किया और छत पर चले गए। छत पर चोरों ने सबसे पहले सतीश के कमरे की बाहर से कुंदी लगा दी और नीचे आ गए। नीचे चोरों ने दो कमरों व रसोई की बुखारी में रखे लोहे के पीपे से आभूषण चोरी किए। उसके बाद चोर सुबेदार के कमरे में प्रवेश कर गए। यह कमरा अंदर से बंद नहीं था। चोर इस कमरे में रखी संदूक बाहर उठा लाए और इसमें से भी आभूषण चोरी कर लिए।
No comments:
Post a Comment