Post Top Ad
Saturday, February 3, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
SOCIAL
Read this news before drinking water : किसी को पानी पिलाने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें
Read this news before drinking water : किसी को पानी पिलाने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें
भिवाड़ी। अगर आपके घर कोई आए और दरवाजा खटखटाकर पानी पिलाने के लिए कहे और आप यदि सद्भावनावश उसे पानी पिलाने जा रही हैं तो रुकिए और यह खबर पढ़ लीजिये। इसके बाद तय करें कि आपको पानी पिलाना है या नहीं।
हम बात कर रहे हैं अलवर जिले के भिवाड़ी की। यहां दोपहर का सेक्टर 11 में ऐसा मामला सामने आया है जो सोचने पर मजबूर करता है। शुक्रवार दोपहर बाइक सवार एक युवक ने सेक्टर स्थित एक मकान में किराए पर रहने वाली महिला से पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही महिला पानी लेने अंदर गयी, युवक घर में रखे महिला के पर्स और मोबाइल लेकर चंपत हो गया। यह घटना यहां रहने वाले तमिलनाडु के एक परिवार के साथ घटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को घर में महिला कार्तिक लक्ष्मी अकेली थी। इसी दौरान एक युवक पावर बाइक पर सवार होकर आया और घर में अकेली महिला को देखकर पहले तो उससे उसके पति के बारे में पूछा। महिला ने पति के काम पर जाने की बात कही तो युवक ने महिला से पानी पिलाने के लिए कहा। महिला जैसे ही पानी लेने के लिए गई उसके पीछे पीछे युवक घर में घुसा और सामने ही रखे मोबाइल व पर्स लेकर चंपत हो गया। पर्स में पंद्रह हजार रुपए, दो एटीएम कार्ड, कानों के कुंडल व आवश्यक दस्तावेज थे। इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।
Tags
# CRIME
# NEWS CORNER
# SOCIAL
Share This
About newssapata
SOCIAL
Labels:
CRIME,
NEWS CORNER,
SOCIAL
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment