Massive explosive found in this flat
इस फ्लैट में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक
अलवर जिले के टपूकड़ा की कृष सोसायटी से चल रहा था कारोबार, युवक-युवती गिरफ्तार
Krish Society of Tapukada in Alwar district was running this business, youth arrested
अलवर। अलवर जिले के टपूकड़ा थाना इलाके में सात हजार लोगों की रिहाइश वाली कृष हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट में शुक्रवार दोपहर भारी मात्रा में विस्फोटक, डेटोनेटर और फ्यूज वायर बरामद किया गया है। फ्लैट का मालिक रफीक पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने इस फ्लैट से एक युवक और युवती को संदिग्धावस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस विस्फोटक की मात्रा और यह विस्फोटक किस प्रकार का है इस बारे में नहीं बता रही है। जबकि सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने यहां से करीब ६२ किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट की खेप बरामद की है। जानकारों का मानना है कि यह विस्फोटक मुंबई के झवेरी बाजार में हुए धमाकों में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक से दस गुना है। पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है।
डीएसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कृष सोसायटी के एम-76 फ्लैट में हरियाणा निवासी एक युवक रहता है। वह विस्फोटक का कारोबार करता है। जब यहां छापा मारा गया तो बैड के स्टोरेज में 500 डेटोनेटर, 125 ग्राम के 500 गुल्ले यानी विस्फोटक, करीब चार हजार मीटर फ्यूज वायर, कुल्हाड़ी आदि सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने विस्फोटक की पहचान और विश्लेषण के लिए विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया है।
कई साल से चल रहा था कारोबार
स्थानीय स्तर पर की गई जांच में पुलिस को यह पता चला है कि कई साल से रफीक यहां विस्फोटक लाता लेजाता रहा है। ऐसे में पुलिस, सोसायटी प्रबंधन तथा सुरक्षा गार्डों पर प्रश्नचिह्न लग गया है। इस विस्फोटक से सोसायटी की बहुमंजिला इमारत को आसानी से ढहाया जा सकता था। इसके अलावा यह भी पता चला है कि रफीक राजस्थान में अलवर, भरतपुर, पाली, भीलवाड़ा तक और हरियाणा, यूपी तक कारोबार करता था, इसके बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई।
No comments:
Post a Comment