Post Top Ad
Thursday, January 18, 2018

Home
NEWS CORNER
SOCIAL
Women's commission says Haryana government to give death sentence to rapists : महिला आयोग ने कहा बलात्कारियों को मिले मौत की सजा दे हरियाणा सरकार
Women's commission says Haryana government to give death sentence to rapists : महिला आयोग ने कहा बलात्कारियों को मिले मौत की सजा दे हरियाणा सरकार
रोहतक। महिला आयोग की संयुक्त बैंच ने 15 साल से कम आयु की लड़कियों के साथ रेप के मामलों में मृत्यदंड की वकालत की है। आयोग का कहना है कि हरियाणा में ऐसे केस बढ़ रहे हैं। इसलिए यहां भी मध्य प्रदेश व कर्नाटक की तर्ज पर 15 साल से कम आयु की लड़कियों के साथ होने वाले रेप के मामले में मौत की सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए। इससे समाज में कड़ा संदेश जाएगा। महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन, उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज व सदस्य सुमन बेदी की संयुक्त बैंच ने स्थानीय सिंचाई विश्राम गृह में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बैंच ने यह प्रस्ताव हरियाणा सरकार को भेजा है। आयोग की मंशा है कि हरियाणा सरकार ऐसा कानून बनाकर विधानसभा में पारित करे और उसे लोकसभा में भी भेजे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment