Women's commission says Haryana government to give death sentence to rapists : महिला आयोग ने कहा बलात्कारियों को मिले मौत की सजा दे हरियाणा सरकार - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 18, 2018

Women's commission says Haryana government to give death sentence to rapists : महिला आयोग ने कहा बलात्कारियों को मिले मौत की सजा दे हरियाणा सरकार

Women's commission says Haryana government to give death sentence to rapists

महिला आयोग ने कहा बलात्कारियों को मिले मौत की सजा दे हरियाणा सरकार


रोहतक। महिला आयोग की संयुक्त बैंच ने 15 साल से कम आयु की लड़कियों के साथ रेप के मामलों में मृत्यदंड की वकालत की है। आयोग का कहना है कि हरियाणा में ऐसे केस बढ़ रहे हैं। इसलिए यहां भी मध्य प्रदेश व कर्नाटक की तर्ज पर 15 साल से कम आयु की लड़कियों के साथ होने वाले रेप के मामले में मौत की सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए। इससे समाज में कड़ा संदेश जाएगा। महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन, उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज व सदस्य सुमन बेदी की संयुक्त बैंच ने स्थानीय सिंचाई विश्राम गृह में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बैंच ने यह प्रस्ताव हरियाणा सरकार को भेजा है। आयोग की मंशा है कि हरियाणा सरकार ऐसा कानून बनाकर विधानसभा में पारित करे और उसे लोकसभा में भी भेजे।

नहीं हुआ यौन उत्पीडऩ कमेटियों का गठन


उन्होंने कहा कि आयोग ने प्रदेश में कार्यरत सभी बोर्ड, निगम, कार्पोरेशन व औद्योगिक संगठनों में पत्र जारी कर यौन उत्पीडऩ निरोधक कमेटी के गठन के बारे जानकारी मांगी है। आयोग के समक्ष आई रिपोर्ट से पता चला है कि बहुत से विभागों में महिलाओं की सुनवाई के लिए यौन उत्पीडऩ कमेटियों का गठन नहीं किया गया है जबकि कुछ विभागों में कमेटी में पुरषों को शामिल किया गया है। सदस्यों में कोई न कोई महिला का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आयोग ने महिलाओं की सुनवाई उनके घर-द्वार पर ही करने की पहल की है और रोहतक में ऐसा पहली बार किया गया है। इसके अलावा आयोग ने जिला स्तर पर बैंच स्थापित कर यौन उत्पीडऩ के मामलों की सुनवाई का निर्णय किया है। इस अवसर पर सैकड़ों मामले बैंच के समक्ष आए जिनमें से कुछ का निस्तारण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad