Second grade teacher recruitment test results likely this week
सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह संभव
जयपुर। आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2016 का परिणाम इस सप्ताह से जारी हो सकते हैं। आयोग की ओर से पहले भी जारी एक बयान में कहा गया था कि परिणाम तैयार है और शीघ्र ही घोषित कर दिया जाएगा। अब आयोग का दावा है कि उसने परिणाम घोषित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कुल आठ विषयों में शिक्षकों के रिक्त पद भरे जाने हैं। आयोग ने 26 अप्रेल और एक मई 2017 को सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित करवाई थी। इसके बाद वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं भी 2 जुलाई 2017 तक आयोजित करवाई जा चुकी हैं।राजस्थान में 2300 कॉलेज लेक्चरर की होगी भर्ती
जयपुर। राजस्थान सरकार 2300 कॉलेज लेक्चरर की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए वित्त विभाग ने बुधवार को स्वीकृति जारी कर दी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से लेक्चरर भर्ती-2018 के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकती है। लंबे समय से कॉलेज लेक्चरर भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों उम्मीदवारों को इस खबर से राहत मिल सकती है। आवेदन ऑनलाइन मांगे जाएंगे।
No comments:
Post a Comment