These three boys won gold and silver medals
इन तीन लडक़ों ने जीते स्वर्ण और रजत पदक
International level taekwondo competition
स्कूल के कोच सेनसाई सुभाष ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन छह व सात जनवरी को किया गया था। इसमें स्कूल के सारांश वर्मा ने 45 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। इनके अलावा स्कूल के ही विक्रम चौधरी ने 42 किलोभार वर्ग में और विनीत रावत ने 65 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किए हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में टीम इंडिया ने कुल 43 पदकों में से 21 स्वर्ण, 15 रजत और 7 कांस्य पदकों पर कबजा किया है। इनमें से राजस्थान के खिलाडिय़ों ने 17 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक अर्जित कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
No comments:
Post a Comment