Private school operators have seen the eyes of the government, Sought government facilities
निजी स्कूल संचालकों ने दिखाई सरकार को आंख, मांगी सरकारी सुविधाएं
लगातार मनमाने तौर पर शुल्क वृद्धि से अभिभावकों का आर्थिक शोषण करने वाले निजी स्कूल संचालकों ने इस रैली में उलटे सरकार से ही निजी स्कूलों के बच्चों को सरकारी सुविधाओं की मांग कर डाली।
सरकार ने सख्ती करना शुरू किया तो विरोध पर उतर आए।
उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों की ओर से प्रतिवर्ष मनमाने तौर पर फीस वृद्धि, किताबों की मनमानी रेट वसूली आदि से परेशान अभिभावक लगातार प्रदर्शन कर सरकार से मांग करते आए हैं कि उन्हें निजी स्कूलों के शोषण से मुकित दिलाई जाए। अभिभावकों और आमजन को राहत देने के लिए सरकार ने जब निजी स्कूलों पर सख्ती करना शुरू किया तो ये विरोध पर उतर आए।
No comments:
Post a Comment