Must be goal in life-Dr. Savita : जीवन में लक्ष्य होना जरूरी-डॉ सविता - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 13, 2018

Must be goal in life-Dr. Savita : जीवन में लक्ष्य होना जरूरी-डॉ सविता

Career day, Must be goal in life-Dr. Savita

जीवन में लक्ष्य होना जरूरी-डॉ सविता


कॅरियर डे, स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस मनाया
Celebrated Swami Vivekananda's Birthday

अलवर। अलवर जिले के बडऱ्ोद कस्बे के बस स्टैण्ड के पास स्थित ओ मेगा माध्यमिक विद्यालय परिसर में दोपहर दो बजे स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस कैरियर डे के रूप मे मनाया गया।

समारोह के मुख्यतिथि मंथन फाउंडेशन बहरोड की निदेशिक डॉ सविता गोस्वामी रही। विशिष्ट अतिथि एबीवीपी के ओम यादव, राहुल सैनी, बडऱ्ोद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक बजरंग लाल गुप्ता थे। कार्यकरम का शुभांरम्भ स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस मौक पर  मुख्य अतिथि डॉ सविता गोस्वामी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की युवाओं को अपने लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे विस्तार से वर्णन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। वहीं एबीवीपी के ओम यादव ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ स्वामी विवेकानंद के जीवन की अनेक बातें बच्चों को को विस्तार से बताई। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के निदेशक धनंजयन के एम. ने आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर विधालय के  सत्यवीर यादव, परदीप कुमार, मनोज कुमार, विकरम सैनी, धर्मेंद्र यादव, कुलदीप यादव, मधु सैनी, ममता चौधरी, प्रमिला चौधरी, पूजा ढिकयाव, पूजा बंसल, नचाता, रेणु सैनी, रेखा वर्मा, ज्योती सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad