Post Top Ad
Saturday, January 13, 2018
Home
EDUCATION
NEWS CORNER
SOCIAL
Must be goal in life-Dr. Savita : जीवन में लक्ष्य होना जरूरी-डॉ सविता
Must be goal in life-Dr. Savita : जीवन में लक्ष्य होना जरूरी-डॉ सविता
अलवर। अलवर जिले के बडऱ्ोद कस्बे के बस स्टैण्ड के पास स्थित ओ मेगा माध्यमिक विद्यालय परिसर में दोपहर दो बजे स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस कैरियर डे के रूप मे मनाया गया।
समारोह के मुख्यतिथि मंथन फाउंडेशन बहरोड की निदेशिक डॉ सविता गोस्वामी रही। विशिष्ट अतिथि एबीवीपी के ओम यादव, राहुल सैनी, बडऱ्ोद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक बजरंग लाल गुप्ता थे। कार्यकरम का शुभांरम्भ स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस मौक पर मुख्य अतिथि डॉ सविता गोस्वामी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की युवाओं को अपने लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे विस्तार से वर्णन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। वहीं एबीवीपी के ओम यादव ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ स्वामी विवेकानंद के जीवन की अनेक बातें बच्चों को को विस्तार से बताई। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के निदेशक धनंजयन के एम. ने आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर विधालय के सत्यवीर यादव, परदीप कुमार, मनोज कुमार, विकरम सैनी, धर्मेंद्र यादव, कुलदीप यादव, मधु सैनी, ममता चौधरी, प्रमिला चौधरी, पूजा ढिकयाव, पूजा बंसल, नचाता, रेणु सैनी, रेखा वर्मा, ज्योती सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Tags
# EDUCATION
# NEWS CORNER
# SOCIAL
Share This
About newssapata
SOCIAL
Labels:
EDUCATION,
NEWS CORNER,
SOCIAL
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment