Respected talent of Saini society
सैनी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया
बहरोड़। अलवर जिले के बहरोड में मकरसंक्रांति पर सैनी समाज सेवा समिति बर्डोद, बहरोड़े में सैनी सीनियर सैकंडरी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कन्या जननी माताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजमल सैनी ठेकेदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आल इंडिया सैनी सेवा समाज थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष रामसिंह सैनी पावटा वाले ने की। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत, महात्मा फुले समता परिषद के अध्यक्ष मोती बाबा सांखला, राष्ट्रीय सचिव जगदीश सैनी, गुड्डू भाई शाहपुरा, सैनी विकास संस्थान के सयोजक रामगोपाल गहलोत जोधपुर, फुले बिग्रेड राष्ट्रीय संयोजक भाई सी. पी. सैनी, राजस्थान दुकानदार महासंघ अध्यक्ष किशोर टाक जी, राजस्थान प्रदेश सैनी महासभा संयोजक बिरदीचंद सिंगोदिया, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र मावर, अलवर नगर परिषद पूर्व सभापति एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, अलवर जिला सैनी महासभा जिला महामन्त्री जीतेन्द्र खुराडिय़ा, सैनी समाज उन्नत शिक्षण संस्थान, अलवर अध्यक्ष विकास बबेरवाल, जिला कांग्रेस महासचिव व पूर्व पार्षद महेन्द्र सैनी, विनोद सैनी आर.टी.ओ. अलवर, रमेश चंद सैनी फर्मे वाले जयपुर, रोहिताश सैनी जिलाध्यक्ष भाजपा ओ.बी.सी. प्रकोष्ठ, बहरोड़ पार्षद सुरेश सैनी, घनश्याम सैनी विराटनगर, जगदीश खेम कोटपूतली सहित समाज के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के दिग्गज बन्धुओ ंने कार्यक्रम शिरकत की। सैनी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश सैनी ,सचिव रवि सैनी ने सभी का आभार प्रकट किया महेंद्र सैनी ने मंच का संचालन किया।
No comments:
Post a Comment