Post Top Ad
Monday, January 15, 2018

Home
NEWS CORNER
POLITICAL
Former legislator Surendra Rathod, who defeats Bhairon Singh Shekhawat, dies : भैरोंसिंह शेखावत को हराने वाले पूर्व विधायक सुरेन्द्र राठौड़ का देहांत
Former legislator Surendra Rathod, who defeats Bhairon Singh Shekhawat, dies : भैरोंसिंह शेखावत को हराने वाले पूर्व विधायक सुरेन्द्र राठौड़ का देहांत
हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर के पूर्व विधायक व दबंग राजनीतिज्ञ की पहचान रखने वाले सुरेन्द्र राठौड़ का रविवार को निधन हो गया। वे इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस चिकित्सालय में भर्ती थे। श्रीगंगानगर में सोमवार सुबह उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनकी शव यात्रा सोमवार को श्रीगंगानगर में जवाहरनगर स्थित उनके निवास स्थान से शुरू होगी। परिजनों ने बताया कि राठौड़ काफी समय से अस्वस्थ थे। वर्ष 1993 के विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेता भैरोंसिंह शेखावत को हराने का कारण मंत्री बनने के बाद उनकी पहचान दबंग नेता के रूप में बनी। इसके बाद वे वर्ष 2003 में श्रीगंगानगर से भाजपा के विधायक चुने गए तथा उन्होंने रिकार्ड तोड़ 35,922 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई। विधायक के कार्यकाल में उनकी तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से खटपट जगजाहिर रही। इससे पहले वे 1988 से 91 तक श्रीगंगानगर पंचायत समिति के प्रधान रहे। उनका जन्म श्रीगंगानगर के पास चक 13 जी में वर्ष 1945 में हुआ तथा वे लंबे समय तक अपनी पंचायत के सरपंच भी रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment