Four left ground, 11 candidates now in the field
चार ने छोड़ा मैदान, अब 11 उम्मीदवार मैदान में डटे
Alwar loksabha by-election
अलवर लोकसभा उपचुनाव
नामवापसी के बाद कांग्रेस के डॉ कर्णसिंह यादव, भाजपा से डॉ जसवंत यादव सहित दयासिंह, रामनाथ, खेमराज, आनंद, इब्राहिम, चमनलाल, अमित, जमालुद्दीन एवं जसवंत मैदान में हैं, जबकि उपेन्द्र यादव, शादी खां, रामपाल जाट एवं अश्विनी भारद्वाज ने नाम वापिस ले लिया है। नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 15 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था, लेकिन सोमवार को नामवापसी के अंतिम दिन चार लोग मैदान छोड़ गए।
उल्लेखनीय है कि अलवर लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 27 हजार 66 मतदाता हैं। बड़ी संख्या में युवा मतदाता भी हैं जो कि चुनाव को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। मतदान 29 जनवरी को होगा और परिणाम एक फरवरी को आएंगे। अलवर जिले में मतदान के लिए कुल 9895 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment