Rajasthan Secondary Education Board exams from March 8
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 8 मार्च से
Rasema will be applicable
-नकल रोकने के होंगे पुख्ता प्रबंध, रेस्मा रहेगा लागू
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 8 मार्च से प्रारंभ होंगी और 2 अप्रेल को समाप्त होंगी। बोर्ड परीक्षाओं में इस बार उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय तथा प्रवेशिका परीक्षा के 19 लाख 19 हजार 849 पंजीकृत परीक्षार्थी बैठेंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा संकुल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक में यह जानकारी साझा की गई। बैठक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बी.एल. चौधरी, शिक्षा विभाग के शासन सचिव नरेशपाल गंगवार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक नथमल डींडेल, सर्व शिक्षा अभियान के आयुक्त डॉ. जोगाराम, पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रवीदतत गौड़ सहित बड़ी संख्या में संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में देवनानी ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। इस दौरान उन्होंने परीक्षाओं के लिए किए गए प्रबंध के बारे में विस्तार से जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समुचित प्रबंध किए जाने की भी हिदायत भी दी।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
बैठक के बाद उन्होंने बताया कि राज्य में उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय तथा प्रवेशिका परीक्षाएं 8 मार्च को प्रारंभ होगी तथा 2 अप्रैल को समाप्त होंगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक) एवं प्रवेशिका परीक्षाएं 15 मार्च को प्रारंभ होगी तथा 26 मार्च को समाप्त होंगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिये 5 हजार 509 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस वर्ष प्रदेश के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों सहित लगभग 300 केन्द्रों पर तथा 60 उततर पुस्तिकाओं के संग्रहण और वितरण केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा शांतिपूर्वक हो इसके लिए होमगार्ड और पुलिस के लगभग 4 हजार 210 कर्मचारियों को इस हेतु तैनात किया जाएगा। जिला परीक्षा संचालन समितियों के माध्यम से परीक्षाओं को करवाए जान के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान शिक्षा अधिकारियों के अलावा सभी उपखंड मजिस्ट्रेट एवं वृताधिकारी तथा तहसीलदार एवं थानाधिकारी द्वारा संयुक्त निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी।
परीक्षा के दौरान रेस्मा लागू
देवनानी ने बताया कि सभी निजी विद्यालय परीक्षा केन्द्रों पर अनिवार्यत: माइक्रो आबजर्वर की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा से संबंधित केन्द्राधीक्षक या अन्य नियुक्त स्टाफ के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों पर तुरंत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। प्रश्नपत्र रखने वाले केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण की व्यवस्था के भी निर्देश बैठक के दौरान दिए गए हैं। जिला स्तर पर जिल परीक्षा संचालन समिति के अध्यक्ष जिला कलकटर, सह अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक इसके सदस्य होंगें। परीक्षा प्रश्नपत्र पुलिस थानों में रखे जाएंगे तथा इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित थानाधिकारी को दी जाएगी। जिलों में प्रश्नपत्र वितरण केन्द्र एवं केन्द्राधीक्षकों को प्रश्न पत्र वितरण हेतु सशस्त्र पुलिस की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा के दौरान रेस्मा लागू किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
तहसीलवार उडऩदस्तों की व्यवस्था
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बी.एल. चौधरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षा के 8 लाख 26 हजार 570, माध्यमिक परीक्षा के 10 लाख 82 हजार 972, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के 3 हजार 266 तथा प्रवेशिका परीक्षा के 7 हजार 41 पंजीकृत परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। परीक्षाओं के लिए जिलों में तहसीलवार उडऩदस्तों की व्यवस्था की गई है। उपनिदेशक एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment