HalF Marathon will be in Jodhpur on Fab.11th
जोधपुर में 11 को होगी हाफ मैराथन, दौड़ेंगे हजारो लोगजोधपुर। जोधपुर में आईएम स्पोट्र्स की ओर से जोधपुर हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस दौड़ के पोस्टर लांच कर हाफ मैराथन का आगाज जोधपुर में किया।
इस मौके पर आई एम स्पोट्र्स के उत्कर्ष लोढा व रुचि शर्मा के साथ काफी संख्या में धावक भी मौजूद थे। जोधपुर में 11 फरवरी को होने वाली इस मैराथन में भाग लेने के लिए www.iamsports.org.in पर धावक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर एवन टीवी को बधाई देते हुए कहा की स्पोर्ट्स जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है और स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को व्यायाम और सुबह जल्दी उठकर दौड़ लगानी चाहिए। जिससे स्वस्थ्य सही रहे और आयु लंबी हो।
No comments:
Post a Comment