Policeman killed in Road Accidentरोड एकसीडेंट में पुलिस के जवान की मौत
झुंझुनूं। राजस्थान के शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं जिले की गाड़ाखेड़ा पुलिस चौकी के सामने शनिवार देर रात ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिस के एक जवान को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में जवान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर पिचानवा निवासी बाबूलाल कुमावत पुत्र मोहरसिंह झुंझुनूं पुलिस लाइन में पदस्थापित था और खेतड़ी में चालानी गार्ड के पद पर तैनात था। बाबूलाल बाइक पर शनिवार रात को खेतड़ी से झुंझुनूं पुलिस लाइन में ड्यूटी करने जा रहे था।
हादसे में बस भी ऑफ रोड
इसी दौरान गाड़ाखेड़ा पुलिस चौकी के सामने पीछे से आ रही दिल्ली-झुंझुनूं की एक निजी बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस भी ऑफ रोड हो गई। हादसे की सूचना पर बुहाना डीएसपी रामप्रकाश मीणा व थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा मौके पर पहुंचे और शव को खेतड़ीनगर के केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी नेहरा ने बताया कि बस को जबत कर गाड़ाखेड़ा चौकी में खड़ा करवा दिया गया। मृतक बाबूलाल के दो लडके हैं। बड़ा दीपक बीए फाइनल में तथा दूसरा अमित बीए द्वितीय वर्ष में है।
No comments:
Post a Comment