Former Medical Minister charged with BJP
पूर्व चिकित्सा मंत्री ने लगाए भाजपा पर आरोप
गत दिनों भी एक सभा के दौरन शहर विधायक बनवारी सिंघल और भाजपा प्रत्याशी डॉ जसवंत यादव को विरोध झेलना पड़ा। यहां उन्होंने कहा कि जिस शासन में जनता को पानी के लिए मंच पर चढक़र विधायक से लडऩा पड़े उस शासन की कार्यप्रणाली स्वत: ही सामने आ जाती है। साथ ही उन्होंने दावा कि भाजपा में अंतर्कलह है और यही उसकी हार का कारण बनेगी।
No comments:
Post a Comment