Horse Riding for Helping the needy childrenजरूरतमंद बच्चों की सहायतार्थ घुड़सवारी
कार्यक्रम के सयोंजक कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि नये साल पर कुछ नया करने की मंशा से गेमनापीर रोड पर स्थित फार्म हाऊस पर रविवार को हॉर्स रायडिंग, तांगा सवारी, विन्टेज कार सवारी करवाई गई। साथ ही फोटो शूट का सेशन भी कराया गया। हालांकि यह सशुल्क कार्यक्रम था, लेकिन काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे। कार्यक्रम से होने वाली समस्त आय जरूरतमंद बच्चों के लिए खर्च की जाएगी। फार्म हाऊस का भ्रमण निशुल्क रखा गया। लोगों ने फोटोग्राफर्स से फोटो खिंचवाए और काफी संख्या में लोगों ने मोबाइल से भी फोटो शूट किए। सेल्फी का आनंद भी लोगों ने लिया। भाटी ने बताया की कार्यक्रम को गंगा रेजिडेन्सी, थार समाचार वेबसाइट, वेबसिटी, लायॅन एकसपेस, हमारा बीकानेर, हैल्लो बीकानेर तथा प्रभु के द्वार संस्थान का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment