Post Top Ad
Sunday, January 7, 2018
Home
NEWS CORNER
SOCIAL
Shramjivi Patrkar sangh strike on Shaheed Memorial Alwar: श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से शहीद स्मारक पर धरना
Shramjivi Patrkar sangh strike on Shaheed Memorial Alwar: श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से शहीद स्मारक पर धरना
अलवर। राजस्थान के पत्रकारों की लंबित मांगों के समर्थन में पिंकसिटी प्रेस क्लब के बाहर पिछले 25 दिनों से क्रमिक अनशन चल रहा है। इस अनशन के समर्थन में रविवार को अलवर में श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से शहीद स्मारक पर धरना दिया गया।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि पत्रकारों की मांगों पर सामूहिक रुप से चर्चा की गई। साथ ही, तय किया गया कि मांगे पूरी करवानी के लिए सभी संगठित होकर अपने अधिकारों के प्रति लड़ाई लड़ेंगे। वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस धरने में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष हरीश गुप्ता, पत्रकार हरप्रकाश मुंजाल, देवेंद्र भारद्वाज, रजंनीकांत भट्ट, लक्ष्मीनारायण लक्ष्य, सतीश शर्मा, जुगल गांधी, राजेश शर्मा, अमित गोयल, निर्मल रस्तोगी, पुष्पेंद्र बसेन्द्र, राजकुमार अरोड़ा, रामजस चोधरी, भगवान सैनी, रविंद्र तिवारी, गिर्राज सोलंकी, घनश्याम जादू, सीताराम अग्रवाल, स्वदेश कपिल, प्रदीप सिंह, रूपेश शर्मा, दिनेश शर्मा, दिनेश जैन, प्रमोद खंडेलवाल, हेमंत जैमन, अविनाश मल्होत्रा, आशीष गौड, मुकेश शर्मा, राज अग्रवाल, तरुण भारद्वाज, शफी मोहम्मद, नीरज पांडे, सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment