Post Top Ad
Sunday, January 7, 2018
Home
NEWS CORNER
SOCIAL
In the celebration of Mohina Baba will be fifty zhankiyan : पचास झांकिया होंगी मोहिना बाबा की शोभायात्रा में
In the celebration of Mohina Baba will be fifty zhankiyan : पचास झांकिया होंगी मोहिना बाबा की शोभायात्रा में
अलवर। महात्मा मोहन दास महाराज उर्फ मोहिना बाबा उर्फ सेवा दास जी महाराज की ४२वीं पुण्य तिथि पर प्रति वर्ष की भांती आगामी १३ जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
इसकी तैयारियों के संबंध में रविवार को बस स्टैंड स्थित मोहिना बाबा की प्याऊ के ऊपर महात्मा मोहनदास सेवा समिति की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष खन्ना सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शोभायात्रा और भंडारे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर रैली की सुविधाओं के लिए २० सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष खन्ना सैनी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांती बस स्टैंड स्थित मोहिना बाबा की प्याऊ से लगभग ५०0 झांकियों को शामिल कर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि शहर के प्रमुख बाजारों से होकर मन्नी का बड़, मनुमार्ग, ज्योतिबा फुले सर्किल, काला कुआ होते हुए निकाली जाएगी। भूरा सिध स्थित मोहिना बाबा के समाधि स्थल पर भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष खन्ना सैनी के अलावा तेजपाल सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी, एडवोकेट नरेश कुमार सैनी, अंशुल कुमार सैनी, रामपाल सैनी, राम रतन सैनी, प्रेम नारायण सैनी, सूबेदार सुरेश सैनी, बाबूलाल सैनी, किशोर कुमार सैनी, दीन दयाल सैनी, मास्टर कैलाश चंद सैनी, मनमोहन सिंह सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment