Dalit society gets angry, rally in Alwar
दलित समाज हुए आक्रोशित, अलवर में निकाली रैली
अलवर। अलवर जिले के एमआईए थाना क्षेत्र के तहत सहजपुर गांव में दलित समाज की ओर से गोचर भूमि में बिना स्वीकृति के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के बाद पुलिस की ओर से कथित तौर पर दलित समाज पर लाठीचार्ज और मूर्ति को हटा जप्त करने के विरोध में सोमवार को दलित समाज की ओर से रैली निकाली गई। रैली में समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। रैली के बाद समाज के एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से जिला कलेकटर को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को समिति या सोसायटी बना कर सिवायचक भूमि को नियमनुसार अलॉट करवाने का आश्वासन दिया! ज्ञापन में दलित समाज ने दो मांगे रखी। जिसमें प्रतिमा को पुन: उसी स्थान पर स्थापित करने और गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग शामिल हैं। दलित समाज का कहना है जब तक गिरफ्तार लोग रिहा नहीं किये जायेंगे तब तक घटना स्थल पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व पुलिस और समाज के लोगों के बीच हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने करीब दस लोगों को हिरासत में लेकर करीब दो लोगों के नाम मामला दर्ज किया था जिस पर समाज के लोगों ने नामजद आरोपियों के नाम वापस लेने की मांग को लेकर आज सूर्य नगर से पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस बंदोबस्त किए गए थे। दलित प्रतिनिधि सूरजमल कर्दम ने बताया कि गोचर भूमि पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने पर प्रशासन द्वारा मूर्ति को हटा दिया गया। वही लोगों पर लाठीचार्ज किया गया था। जिसके विरोध में जिला कलेकटर को पैदल मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। वहीं जिला कलेकटर ने कहा है कि यदि उस क्षेत्र के आसपास कहीं सिवायचक भूमि हो तो यह मूर्ति लगाई जा सकती है। अन्यथा उन्हें अपनी मांगे रखनी होंगी।
जिला कलेकटर अलवर राजन विशाल ने बताया की दलित समाज के लोगं का प्रतिनिधिमंडल मिला था। जिन्हे संस्था बना कर नियमानुसार अम्बेडकर भवन बनाने के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है। इसके बाद नियमानुसार जगह दी सकती है। मुकदमे वापिस की प्रकिया कनूनी प्रक्रिया है। पुलिस निमानुसार कार्रवाई करेगी।
No comments:
Post a Comment