Cow Smuggling not stopped at Alwar, Police recovered 32 cattle from Cow smugglers
अलवर में नहीं रुक रही गोतस्करी, फिर बरामद किए 32 गोवंश
अलवर। तमाम प्रयासों के बाद भी अलवर जिले में गोतस्करी पुलिस के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार मुठभेड के बाद भी गोतस्तर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। नव वर्ष की सुबह भी अलवर के नौगावां क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से 32 जिंदा व तीन मृत गोवंश मुक्त कराए।
दरअसल सोमवार सुबह जिले के नौगंवा थाना पुलिस को गोतस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय वाशिंदों की मदद से नाकाबंदी कराई। हालांकि पुलिस व स्थानीय लोगों को देखकर गोतस्कर भागने में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को जबत कर लिया। इसमें से पुलिस को कुल ३५ गोवंश बरामद हुआ, जिसमें से ३२ गायें जिंदा थी। इन्हें नजदीक की गोशाला में भिजवाया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ माह से अलवर में गोतस्करी की वारदातों में रिकॉर्ड ईजाफा हुआ है। साथ ही पुलिस मुठभेड़ में एक गो-तस्कर की मौत भी हो चुकी है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से गोरक्षा पुलिस चौकी का गठन किया गया है। लेकिन फिर भी गो-तस्करी की वारदात लगातार जारी है।
No comments:
Post a Comment