Alwar Lok Sabha by-election; Congress nominee Dr. Karan Singh reach in open jeep to nomination filling
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ कर्णसिंह खुली जीप में पहुंचे नामांकन भरने
BJP nominee Dr. Jaswant Yadav will fill nominations on 10th januaryभाजपा प्रत्याशी डॉ जसवंत यादव 10 को भरेंगे नामांकन
रास्ते में कई जगह डॉ सिंह का स्वागत किया गया। नामांकन से पूर्व सुभाष चौक में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने डॉ सिंह का जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस वकताओं ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इसके बाद डॉ सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने हीरानाथ बगीची और गुरुद्वारे में मत्था टेक जीत की कामना की।
उधर दूसरी तरफ भाजपा सांसद डॉ जसवंत यादव ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि वे दस जनवरी को नामांक दाखिल करेंगे। दस जनवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है।
No comments:
Post a Comment