Post Top Ad
Monday, January 8, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
Cow smuggler arrested by Road block : नाकाबंदी तोड़ पंचर वाहन लेकर दो किलोमीटर तक भागे गोतस्कर
Cow smuggler arrested by Road block : नाकाबंदी तोड़ पंचर वाहन लेकर दो किलोमीटर तक भागे गोतस्कर
Cow smuggler arrested by Road block, When police followed them they left the vhicle on road.
नाकाबंदी तोड़ पंचर वाहन लेकर दो किलोमीटर तक भागे गोतस्कर, पुलिस ने पीछा किया तो वाहन छोड़ भाग गए
अलवर । अलवर जिले की चौपनकी थाना पुलिस ने गायों से भरी एक कैंटरा जबत की है। गोतस्करों ने नाकाबंदी तोडक़र वाहन भगाने का प्रयास किया लेकिन पकड़े गए।
चौपनकी थाना प्रभारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि सूचना मिली थी एक कैंटरा में गोतस्करी की जा रही है। इस पर नाकाबंदी पर तैनात पुलिस को सतर्क कर दिया गया। रात को करीब चार बजे सारेकलां नाके पर एक कैंटरा आती दिखाई दी। पुलिस ने कैंटरा चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने नाकाबंदी तोड़ दी और वाहन को भगा ले गया। लेकिन नाकाबंदी पर लगाए गए कीलों के पट्टे से निकलते वकत वाहन के दो पहिये पंचर हो गए। इससे करीब दो किलोमीटर दूर जाकर वाहन रुक गया। पुलिस को पीछे आता देख गोतस्करों ने वाहन को वहीं छोड़ा और भाग गए।
पुलिस ने कैंटरा से बीस गायों को मुकत करा नजदीक की गोशाला में भिजवा दिया है। पुलिस गोतस्करों की तलाश कर रही है। वाहन के आधार पर गोतस्करों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment