Celebration of Savitri Bai Phule jayanti in Alwar : अलवर में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 3, 2018

Celebration of Savitri Bai Phule jayanti in Alwar : अलवर में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई

Celebration of Savitri Bai Phule jayanti in Alwar
अलवर में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई


अलवर। जिला सैनी महासभा के तत्वाधान में बुधवार को भारतवर्ष की प्रथम महिला शिक्षिका, महान समाज सुधारक सावित्री बाई फुले की जयंती यहां काशीराम का चौराहा के पास सैनी समाज सभा भवन परिसर में मनाई गई। इस अवसर पर महामन्त्री जीतेन्द्र खुराडिय़ा ने बताया कि कार्यक्रम की विधिवत शरुआत में माता सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद माता सावित्री बाई फुले के जीवन आदर्शों तथा महिला सशक्तिकरण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सैनी महासभा के जिलाध्यक्ष पूरणमल सैनी ने की।

इस अवसर  पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कुरीतियों, रूढिवादी बंदिशों को तोड़ते हुए नारी शिक्षा की अलख जगाते हुए सावित्री बाई ने संघर्ष किया। महात्मा फुले ने अपनी धर्मपत्नी सावित्री बाई को पढ़ा कर सर्वप्रथम अपने घर से ही शुरुआत की। उन्होंने समाज को इस प्रकरण से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर माता सावित्री बाई के जीवन संघर्षों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। अंत ने अध्य्क्ष पूरणमल सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर नगर परिषद पूर्व सभापति एवं महिला कांग्रेस जिला अध्य्क्ष कमलेश सैनी, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष इंजिनियर निरंजन लाल सैनी, सैनी छात्रावास अध्यक्ष रामप्रसाद सैनी, मास्टर लक्ष्मण सिंह सैनी, प्रकाश चन्द सैनी, रमेश चंद सैनी, सुरेश सैनी सुबेदार, चंद्रमोहन सैनी, रूपकिशोर सैनी, रामपाल सैनी, घनश्याम सैनी, पूर्व पार्षदएवं जिला उपभोक्ता न्यायालय के पूर्व सदस्य महेंद्र सैनी, जगदीश सैनी, दौलतराम सैनी, दुर्गाप्रसाद सैनी, बाबुलाल सैनी, कमल सैनी, तेजपाल सैनी, प्रह्लाद स्वरूप सैनी, किशनलाल सैनी, अंशुल कुमार सैनी, राजेंद्र सैनी, राजू सैनी, सहित अनेक सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad