Post Top Ad
Wednesday, January 3, 2018
Home
NEWS CORNER
SOCIAL
Celebration of Savitri Bai Phule jayanti in Alwar : अलवर में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई
Celebration of Savitri Bai Phule jayanti in Alwar : अलवर में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई
अलवर। जिला सैनी महासभा के तत्वाधान में बुधवार को भारतवर्ष की प्रथम महिला शिक्षिका, महान समाज सुधारक सावित्री बाई फुले की जयंती यहां काशीराम का चौराहा के पास सैनी समाज सभा भवन परिसर में मनाई गई। इस अवसर पर महामन्त्री जीतेन्द्र खुराडिय़ा ने बताया कि कार्यक्रम की विधिवत शरुआत में माता सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद माता सावित्री बाई फुले के जीवन आदर्शों तथा महिला सशक्तिकरण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सैनी महासभा के जिलाध्यक्ष पूरणमल सैनी ने की।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कुरीतियों, रूढिवादी बंदिशों को तोड़ते हुए नारी शिक्षा की अलख जगाते हुए सावित्री बाई ने संघर्ष किया। महात्मा फुले ने अपनी धर्मपत्नी सावित्री बाई को पढ़ा कर सर्वप्रथम अपने घर से ही शुरुआत की। उन्होंने समाज को इस प्रकरण से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर माता सावित्री बाई के जीवन संघर्षों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। अंत ने अध्य्क्ष पूरणमल सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर नगर परिषद पूर्व सभापति एवं महिला कांग्रेस जिला अध्य्क्ष कमलेश सैनी, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष इंजिनियर निरंजन लाल सैनी, सैनी छात्रावास अध्यक्ष रामप्रसाद सैनी, मास्टर लक्ष्मण सिंह सैनी, प्रकाश चन्द सैनी, रमेश चंद सैनी, सुरेश सैनी सुबेदार, चंद्रमोहन सैनी, रूपकिशोर सैनी, रामपाल सैनी, घनश्याम सैनी, पूर्व पार्षदएवं जिला उपभोक्ता न्यायालय के पूर्व सदस्य महेंद्र सैनी, जगदीश सैनी, दौलतराम सैनी, दुर्गाप्रसाद सैनी, बाबुलाल सैनी, कमल सैनी, तेजपाल सैनी, प्रह्लाद स्वरूप सैनी, किशनलाल सैनी, अंशुल कुमार सैनी, राजेंद्र सैनी, राजू सैनी, सहित अनेक सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment