Post Top Ad
Friday, January 5, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
SOCIAL
After all, these people started to funeral on the road. : आखिर ये लोग सडक़ पर ही करने लगे अंतिम संस्कार..
After all, these people started to funeral on the road. : आखिर ये लोग सडक़ पर ही करने लगे अंतिम संस्कार..
अलवर। खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शमशान का रास्ता न होने के कारण एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कुछ घंटों तक रुका रहा। जानकारी के अनुसार गांव की सरति देवी की मौत शुक्रवार को हो गई थी। जानकारी के अनुसार गांव के श्मशान घाट का राजस्व रिकार्ड में कोई रास्ता दर्ज नहीं है। इस कारण जिनके खेत श्मशान घाट के रास्ते में हैं वे लोग शव लेकर खेतों से गुजरने नहीं देते। दूसरपा पक्ष यह भी है कि श्मशान घाट के आसपास ग्रामीणों की ओर से खेती भी की जा रही है। इसकी वजह से श्मशान घाट के लिए कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा। इस संबंध में प्रशासन से भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई किसी स्तर पर नहीं हो रही है। इस कारण रास्ते की पैमाइश नहीं हो पा रही है। इस कारण न तो अतिक्रमण हटाया जा सका है और न ही श्मशान में जाने का रास्ता ही मिल पा रहा है। सरति देवी के परिजनों को इसी समस्या से जूझना पड़ा। थक हारकर जब परिजनों और अन्य लोगों ने आम रास्ते पर ही चिता की तैयारी शुरू की तो सरपंच मंगतू राम ने मामले की सूचना प्रशासन के अधिकारियों को दी। सरपंच की सूचना पर तिजारा कार्यवाहक तहसीलदार काविया व् टपूकड़ा केनायब तेहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद श्मशान भूमि के लिए रास्ते की पैमाइश करवा रास्ता दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीण श्मशान में अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। बाद में श्मशान में सरति देवी का अंतिम संस्कार किया गया।
Tags
# CRIME
# NEWS CORNER
# SOCIAL
Share This
About newssapata
SOCIAL
Labels:
CRIME,
NEWS CORNER,
SOCIAL
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment