After all, these people started to funeral on the road. : आखिर ये लोग सडक़ पर ही करने लगे अंतिम संस्कार.. - NEWS SAPATA

Newssapata Brings You National News, National News in hindi, Tech News. Rajasthan News Hindi, alwar news, alwar news hindi, job alert, job news in hindi, Rajasthan job news in Hindi, Competition Exam, Study Material in Hindi, g.k question, g.k question in hindi, g.k question in hindi pdf, sanskrit literature, sanskrit grammar, teacher exam preparation, jaipur news, jodhpur news, udaipur news, bikaner news, education news in hindi, education news in hindi rajasthan, education news in hindi up,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 5, 2018

After all, these people started to funeral on the road. : आखिर ये लोग सडक़ पर ही करने लगे अंतिम संस्कार..

After all, these people started to funeral on the roadआखिर ये लोग सडक़ पर ही करने लगे अंतिम संस्कार..

अलवर। खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शमशान का रास्ता न होने के कारण एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कुछ घंटों तक रुका रहा। जानकारी के अनुसार गांव की सरति देवी की मौत शुक्रवार को हो गई थी। जानकारी के अनुसार गांव के श्मशान घाट का राजस्व रिकार्ड में कोई रास्ता दर्ज नहीं है। इस कारण जिनके खेत श्मशान घाट के रास्ते में हैं वे लोग शव लेकर खेतों से गुजरने नहीं देते। दूसरपा पक्ष यह भी है कि श्मशान घाट के आसपास ग्रामीणों की ओर से खेती भी की जा रही है। इसकी वजह से श्मशान घाट के लिए कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा। इस संबंध में प्रशासन से भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई किसी स्तर पर नहीं हो रही है। इस कारण रास्ते की पैमाइश नहीं हो पा रही है। इस कारण न तो अतिक्रमण हटाया जा सका है और न ही श्मशान में जाने का रास्ता ही मिल पा रहा है। सरति देवी के परिजनों को इसी समस्या से जूझना पड़ा। थक हारकर जब परिजनों और अन्य लोगों ने आम रास्ते पर ही चिता की तैयारी शुरू की तो सरपंच मंगतू राम ने मामले की सूचना प्रशासन के अधिकारियों को दी। सरपंच की सूचना पर तिजारा कार्यवाहक तहसीलदार काविया व् टपूकड़ा केनायब तेहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद श्मशान भूमि के लिए रास्ते की पैमाइश करवा रास्ता दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीण श्मशान में अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। बाद में श्मशान में सरति देवी का अंतिम संस्कार किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad