Post Top Ad
Wednesday, January 3, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
SOCIAL
Lover's suicide attempt by jumping into well : प्रेमी युगल कुएं में कूदा, प्रेमिका की मौत
Lover's suicide attempt by jumping into well : प्रेमी युगल कुएं में कूदा, प्रेमिका की मौत
अलवर। प्रेमप्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। इसमें से प्रेमिका की मौत हो गई जबकि उसका प्रेमी अस्पताल में भर्ती है। मामला अलवर जिले की बहरोड़ तहसील में बसई गांव से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार गांव में विवाहित एक 35 वर्षीय महिला के गांव के ही एक अविवाहित 22 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के पहले से ही दो बच्चे भी हैं। युवक का नाम हिम्मत सिंह बताया जा रहा है। विगत दो दिन से दोनों गांव से लापता थे और परिजन उनकी तलाश में थे। सब जगह ढूंढने के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला।
बुधवार की सुबह जब एक ग्रामीण की नजर गांव के सूखे कुएं पर पड़ी । उसने वहां जाकर कुएं में झांककर देखा तो कुएं में दो लोग नजर आए। ग्रामीण ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। इतने में ही युवक और महिला के परिजन भी वहां आ गए। सूचना मिलने पर नीमराणा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें कुएं से निकलवाया। इसमें से महिला की मौत हो चुकी थी। उसका शव बहरोड के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जबकि युवक घायल था। उसका वहां उपचार चल रहा है।
Tags
# CRIME
# NEWS CORNER
# SOCIAL
Share This
About newssapata
SOCIAL
Labels:
CRIME,
NEWS CORNER,
SOCIAL
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment