Post Top Ad
Saturday, January 6, 2018
Home
CRIME
NEWS CORNER
SOCIAL
Accident in steel company, death of a laborer : स्टील कंपनी में हादसा, एक मजदूर की मौत
Accident in steel company, death of a laborer : स्टील कंपनी में हादसा, एक मजदूर की मौत
भिवाड़ी। राजस्थान के अलवर जिले के औद्योगिक कस्बे भिवाड़ी में शनिवार को एक स्टील प्लांट में हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। उसे उपचार के निजी वाहन में डालकर भिवाड़ी सीएचसी लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार भिवाड़ी में इयरिका स्टील नाम से एक कारखाना है जिसमें स्टील का सामाना बनाया जाता है। इस कारखाने में शनिवार को सुबह उततरप्रदेश निवासी रामप्रताप मशीन पर काम कर रहा था। इसी दौरान स्टील का एक टुकड़ा रामप्रताप के सीने में जा धंसा, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे तुरंत कंपनी की ओर से दोपहर को दो बजे बाद निजी वाहन में डालकर भिवाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहां पहले तो नर्सिंग स्टॉफ ने उसकी जांच की। इसके बाद तुरंत ड्यूटी डॉकटर को फोन पर बुलाया। चिकित्सक ने उसकी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Tags
# CRIME
# NEWS CORNER
# SOCIAL
Share This
About newssapata
SOCIAL
Labels:
CRIME,
NEWS CORNER,
SOCIAL
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment