Post Top Ad
Saturday, January 6, 2018
Home
Unlabelled
Lok Sabha by-election : Ashok Paranami said that BJP's central leadership has not declared any candidate yet
Lok Sabha by-election : Ashok Paranami said that BJP's central leadership has not declared any candidate yet
अलवर। अलवर में लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को लेकर अभी तक जितने भी नाम सामने आ रहे थे वह सब झूठ है। यहां तक डॉ जसवंत यादव का नाम लेकर प्रचार किया जा रहा है जो भी झूठ के सिवा कुछ नहीं निकला। अलवर में शनिवार को कंवल रिसोर्ट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की प्रेस वार्ता के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ने अलवर लोकसभा उपचुनाव में किसी भी प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया है। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है कि पार्टी के चुनाव चिह्न का प्रचार करें। उन्होंने कहा कि पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व जो भी नाम तय करेगा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सब मिलकर उसे जिताने में जी जान लगा देंगे। लेकिन अभी तक कोई नाम केन्द्रीय नेतृत्व ने फाइनल नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि अलवर में कुछ दिनों से केबिनेट मंत्री डॉ जसवंत यादव का नाम फाइनल होने की अफवाहें चल रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहों का दौर अधिक है। फिलहाल इस पर विराम लग गया है और आम जनता के सामने यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा ने अभी तक कोई उम्मीदवार तय नहीं किया है। जबकि कांग्रेस ने डॉ कर्णसिंह को पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है और वे प्रचार में जुट गए हैं।
Share This
About newssapata
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment