Post Top Ad
Friday, January 12, 2018
Home
NEWS CORNER
POLITICAL
187 farmers organization of the country Elections against BJP and Congress will fight : देश के 187 किसान संगठन लडेंगे भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ चुनाव
187 farmers organization of the country Elections against BJP and Congress will fight : देश के 187 किसान संगठन लडेंगे भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ चुनाव
अलवर। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मिलकर किसानों को लूटा है। किसान हित में किए गए फैसले लागू ही नहीं किए गए किए गए तो आधे अधूरे किए गए। रामपाल जाट अलवर से किसान महापंचायत की ओर से लोकसभा उपचुनाव में बतौर प्रत्याशी मैदान में हैं।
शुक्रवार को यहां पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की सतत की बंदबांट और किसानों को ठगने के रवैये से नाराज देश के 187 किसान संगठनों ने खुद के दम पर चुनाव लडऩे का फैसला किया है। इसकी शुरूआत अलवर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान महापंचायत का मकसद किसान राज लाना है। उन्होंने दावा किया कि किसान उनका साथ देंगे और जीत उनकी ही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों दलों की चालबाजियों को आम मतदाता समझ चुका है। अब परिवर्तन का समय आ गया। इस अवसर पर मुंशीलाल गुर्जर, रामलाल घासोलिया, किशन डागर, हरिराम जाटव सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment