Police disclose Anshul Jweelers robbery case
बहुचर्चित अंशुल ज्वैलर्स लूट का खुलासा
दो मुख्य अरोपी गिरफ्तार
अलवर। अलवर जिले के भिवाड़ी स्थित फूल बाग थाना इलाके में एक नवंबर 2016 को खुलेआम अंशुल ज्वैलर्स पर हथियार दिखाकर हुई लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गत 1 नवंबर 2017 को गणपति माल स्थित अंशुल ज्वैलर्स पर लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि पूरी घटना में दो स्थानीय लोग शामिल थे।
इनमें तीन मुख्य आरोपी हैं जो कि फरीदाबाद के सुंदर भाटी गैंग के सदस्य बताए जाते हैं। इन तीनों की पहचान कर ली गई थाी। एक अन्य मामले में घटना का एक मुख्य आरोपी अंकित फरीदाबाद में गिरफ्तार किया जा चुका है। भिवाड़ी पुलिस ने इनमें से दो को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम हन्नी और रोहित हैं। पूछताछ में सामने आया कि अंशुल ज्वैलर्स की रेकी कर घटना के आरोपी हरिया, अंकित व पवन को जानकारी इन्होंने ही दी थी। इसी कड़ी में पुलिस ने दोनों स्थानीय सहयोगी रोहित व हन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि घटना में करीब 10 से 12 लाख की कीमत की ज्वैलरी लूटी गई थी। इसके बाद व्यापारियों में बेहद रोष उत्पन्न हुआ व इसके विरोध में भिवाड़ी में बाजार बंद कराए गए थे।
घटना का पटाक्षेप करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि भिवाड़ी निवासी हन्नी व रोहित का एक रिश्तेदार किशनगढ़बास स्थित जेल में बंद है। जिसके तार फरीदाबाद में सुंदर भाटी गैंग से जुड़े हुए थे। इसी गैंग के जरिये भिवाड़ी में बदमाशों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया।
No comments:
Post a Comment