Lok Sabha by-election, Respect of the kabaddi team between the election campaign, Given cash award
Post Top Ad
Friday, January 12, 2018
Home
NEWS CORNER
POLITICAL
Respect of the kabaddi team between the election campaign, Given cash award : चुनाव प्रचार के बीच किया कबड्डी टीम का सम्मान, दिए नकद पुरस्कार
Respect of the kabaddi team between the election campaign, Given cash award : चुनाव प्रचार के बीच किया कबड्डी टीम का सम्मान, दिए नकद पुरस्कार
अलवर। लोकसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र के कई गांवों में कांग्रेस की ओर से पूर्व ऊर्जामंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह और पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ दुर्रू मियां ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। इसी बीच गांव सांथलका में जूनियर कबड्डी टीम का सम्मान किया गया और नकद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इलाके में चुनावी दौरा शुक्रवार सुबह सांथलका के बाबा मोहनराम मंदिर से शुरू हुआ। यहां प्रचार के बाद कबड्डी टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह राशि २१००, २१०० रुपए बताई जा रही है। इसके बाद सैदपुर, मिलकपुर और सूरज सिनेमा के पास पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ कर्णसिंह यादव को जिताने की अपील की। इन स्थानों पर हुई सभाओं में दोनों पूर्व मंत्रियों ने गुर्जर बहुल इलाके में गुर्जरों और सचिन पायलट के नाम पर कांग्रेस को जिताने की अपील की। इस दौरान महेन्द्र विधूड़ी, अमित विधूड़ी, सुरेन्द्र दायमा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र तंवर, खुर्शीद मोहम्मद, हंसराम पटेल सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
दोस्तों मेरा नाम नीतेश है। यह ब्लॉग एक शुरूआत है ताजा समाचारों और लाइफ स्टाइल को लेकर, ताकि लोगों को ताजा समाचारों के रूप में अपडेट जानकारी और मानसिक खुराक मिलती रहे वहीं वे सही लाइफ स्टाइल अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरूआत योजनाबद्ध तरीके से की गई ताकि इसमें जो भी जानकारी संकलित की जाए वह तथ्यपरक और उपयोगी हो। इसके अलावा हमने इसमें किसी चीज को जगह नहीं दी है। यह ब्लॉग आपके लिए सामाजिक, अपराध, राजनीतिक, व्यापार, संस्कृति सभी प्रकार के नए और ताजा समाचार प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं। यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
No comments:
Post a Comment