आपको शायद पता नहीं कि चाय में टेनिन की मात्रा 18 प्रतिशत होती है। इससे पेट में छाले हो जाते हैं और अल्सर बन सकता है।
दूसरी बात चाय में एक विषैला पदार्थ होता है जिसका नाम है थिन। जब यह पदार्थ हमारे शरीर में पहुंचता है तो सिर में भारीपन पैदा करता है।
इसके अलावा कॉफी में 2.75 प्रतिशत कैफीन होता है जो कि जहर से कम नहीं होता। कैफिन काफी मात्रा में एसिड बनाता है जिससे किडऩी कमजोर होती है।
काफी में कार्बोनिक अम्ल पाया जाता है जो कि एसीडिटी पैदा करता है। इससे पेट खराब होना या आफरा आने की समस्या हो सकती है।
इसके अलावा एक पदार्थ और है जो हमें नुकसान पहुंचाता है। वह काफी में पाया जाता है और इसका नाम हैवॉलाटाइल। यह आंखों के ऊपर नुकसान पहुंचाता है।
तो अब आप समझ गए होंगे कि चाय काफी हमें कितना नुकसाान पहुंचाती है।
No comments:
Post a Comment