दोस्तों मोटापा विश्वव्यापी समस्या होती जा रही है। इस मोटापे ने जहां आमजन की कार्यक्षमता और जीवन कम कर दिया है वहीं अस्पतालों और डॉक्टरों की चांदी कर दी है। आप भी अगर मोटापे से परेशान हैं तो आपको किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक घरेलु नुस्खा बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जो की पूरी तरह हर्बल है और मोटापा तेजी से कम करता है। आप इसका सेवन रात को सोने से पहले करें और मोटापे को घटता हुआ देखें।
नुस्खा बनाने के लिए सामग्री
आपको यह नुस्खा बनाने के लिए चाहिए 50 ग्राम हरड़ 50 ग्राम जीरा 50 ग्राम सौंफ और इसके अलावा 50 ग्राम अजवाइन की जरूरत होगी।अब क्या करें
सौंफ जीरा और हरड़ ये तीनों बड़ी आसानी से बाजार में मिल जाते हैं और काफी सस्ते भी हैं। ये तीनों अतिरिक्त चर्बी को गलाते हैं। इनके अलावा अजवाइन खाने को पचाने में सहायक होती है।सबसे पहले हल्की आंच पर जीरा हरड सौंफ तीनों को किसी बर्तन में हल्का सेंक लें। इन्हें अधिक नहीं भूनना है। तीनों को अलग अलग भून सकते हैं। एक साथ भी बस हल्का भूनना है जलाना नहीं है। अब इन्हें और जवाइन को एक साथ मिक्सी में डालकर इनका पाउडर बना लें। अजवाइन को सेकने की जरूरत नहीं है।
No comments:
Post a Comment