How did BJP win in UP, says Sharad yadav : शरदयादव ने बताई यूपी में कैसे जीती भाजपा
कहा ईवीएम की मेहरबानी
अलवर। भाजपा यूपी में निकाय चुनाव में जीत का जश्न मना रही है वहीं जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि यूपी में भाजपा की जीत ईवीएम की महरबानी है। इसी के साथ ईवीएम विवाद को फिर हवा मिल गई है। यादव रविवार को दिल्ली से हरियाणा के नांगल चौधरी जाते समय रविवार को अल्पप्रवास पर सुबह बहरोड के एक होटल में अल्पप्रवास पर रुके थे। यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा शरद यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहाकि दो दिन पहले उत्तरप्रदेश चुनाव के परिणाम जो आए हैं वे सब ईवीएम की महरबानी है। उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम मशीन के बगैर अगर भाजपा बैलेट पेपर से वोटिंग कराए तो उसको पता लग जाएगा और हार का सामना करना देखना पडेगा।
गुजरात चुनाव पर किए गए सवाल के जवाब में शरद यादव ने कहा कि गुजरात में भाजपा की इस बार सबसे बड़ी हार होने जा रही है। पार्टी की रीतिनीति के कारण ऐसा होगा। जिसका खमियाजा पार्टी को भुगतान पड़ेगा। इसके बाद शरद यादव नांगल चौधरी के लिए रवाना हो गए।
No comments:
Post a Comment