Japanese company Daykin employees protest rally : जापानी कंपनी डायकिन के कर्मचारियों ने निकाली विरोध रैली
अलवर। अलवर जिले के नीमराणा स्थित औद्योगिक क्षेत्र स्थित जापानी कंपनी डाइकिन के सैकडों मजदूरों ने रविवार को जापानी जोन क्षेत्र से रैली निकाली और कंपनी की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया।
रैली कस्बे के मुख्यमार्गों से होते हुए नीमराना के महावर भवन पहुंचकर विसर्जित हुई। रैली में सैकड़ों की संख्या में कंपनी कर्मचारी और अन्य मजदूर शामिल थे। मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर कहा कि जापानी कंपनियां मजदूरों का शोषण कर रही हैं और काम देने के नाम पर अत्याचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी से कर्मचारियों को विभिन्न मांगें करते तीन वर्ष बीत गए लेकिन कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं कर रहा है। मांग करने पर नौकरी से निकाले जाने की धमकियां दी जा रही हैं। मजदूरों ने बताया कि उनकी मांगों को कंपनी प्रबंधन अनसुनी कर रहा है । अगर अब उनकी मांगें नही मानी गई तो सभी मजदूर हड़ताल कर अपना विरोध जताएंगे । इस दौरान काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment